TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ICC रैंकिंग में अश्विन टेस्‍ट के नंबर वन गेंदबाज, कई भारतीय ऊपर आए

By
Published on: 26 July 2016 6:23 PM IST
ICC रैंकिंग में अश्विन टेस्‍ट के नंबर वन गेंदबाज, कई भारतीय ऊपर आए
X

नई दिल्ली : भारत के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में एक बार फिर नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की मंगलवार को जारी रैंकिंग में अश्विन पाकिस्‍तान के यासिर शाह को पीछे छोड़कर टॉप पर रहे। ज्ञात हो कि यासिर शाह पिछले दिनों ही नंबर वन बने थे।

एंटीगुआ टेस्‍ट में प्रदर्शन का फायदा

इस भारतीय फिरकी गेंदबाज को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्‍ट में सात विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं पाक गेंदबाज यासिर इंग्‍लैंड के खिलाफ ओल्‍ड ट्रैफर्ड टेस्‍ट में मात्र एक विकेट ले पाए थे। इससे पहले आर. अश्विन साल 2015 में टॉप पर रहे थे। एंटीगुआ टेस्‍ट के प्रदर्शन से अश्विन को पांच अंक मिले हैं।

शतक लगाने का भी रैंकिंग पर असर

-बताया जाता है कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक से भी अश्विन को फायदा मिला है।

-बल्‍लेबाजों की सूची में वे अब 45वें नंबर पर आ गए हैं।

-टेस्‍ट क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की सूची में भी वे टॉप पर हैं।

-दूसरे स्‍थान पर मौजूद साकिब अल हसन के बीच 43 पॉइंट का गैप है।

अन्य भारतीयों की भी सुधरी रैंकिंग

-भारतीयों में कप्‍तान विराट कोहली दोहरे शतक की मदद से दो पायदान ऊपर आकर 12वें नंबर पर आ गए।

-शिखर धवन चार स्थान ऊपर अब 30वें नंबर पर आ गए हैं।

-मुरली विजय और चेतेश्‍वर पुजारा भी एक-एक पायदान ऊपर 17वें और 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

-गेंदबाजों में उमेश यादव छह पायदान ऊपर 24वें नंबर पर आ गए हैं।



\

Next Story