×

करोड़ों के बैंक घोटाले में आर बी लाल की याचिका खारिज

कोर्ट ने कहा है कि अभी अपराध की विवेचना चल रही है। 26 कि खिलाफ चार्जसीट दाखिल हो चुकी है।14 अन्य के खिलाफ विवेचना चल रही है। इडी ने भी मनीलांड्रिंग मामले में जांच करने जा रही है। कई साक्ष्य सामने आने है।

Aditya Mishra
Published on: 16 March 2019 4:19 PM IST
करोड़ों के बैंक घोटाले में आर बी लाल की याचिका खारिज
X
तलाक केस: शादी के बाद महिला ने किया घर का काम, पति देगा इतने लाख मुआवजा

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुआट्स नैनी प्रयागराज के कुलपति आर बी लाल के विरुद्ध 23 करोड़ 90 लाख से अधिक बैंक घोटाले के आरोप में दाखिल चार्जसीट पर सी जे एम् की अदालती कार्यवाही को रद्द करने की मांग के मामले में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने आर बी लाल की याचिका पर दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि अभी अपराध की विवेचना चल रही है। 26 कि खिलाफ चार्जसीट दाखिल हो चुकी है।14 अन्य के खिलाफ विवेचना चल रही है। इडी ने भी मनीलांड्रिंग मामले में जांच करने जा रही है। कई साक्ष्य सामने आने है।

बैंक अधिकारियों सहित शुआट्स के प्रोफेसर व् स्टाफ पर पुलिस रिपोर्ट हैं। बैंक से धोखाधड़ी की गयी है।शुआट्स के धन से खरीदी गई जमीनों को भी जांच दायरे में लाया गया है।ऐसे में हस्तक्षेप नही किया जा सकता।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट: आवारा पशुओं के बाड़े में खाने-पीने की व्यवस्था का निर्देश

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story