×

अतीत के झरोखे से लोकसभा चुनाव : जानिए 1952 का हाल

वर्ष 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में 489 लोक सभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 364 सीटें जीती थीं।

Rishi
Published on: 19 April 2019 6:05 PM IST
अतीत के झरोखे से लोकसभा चुनाव : जानिए 1952 का हाल
X

लखनऊ : वर्ष 1952 में हुए लोकसभा चुनाव में 489 लोक सभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 364 सीटें जीती थीं।

वर्ष पार्टी सीटें वोट वोट दर %

इंडियन नेशनल कांग्रेस 36 4,76,64,951 46.97%

कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया 5 34,87,401 3.44%

कुल वोट प्रतिशत

47%

मतदाता: 10,14,68,983

पुरुषों ने मतदान किया

0%

महिलाओं ने मतदान किया

0%

पार्टीकुल वोट% वोटसीटें

INC कांग्रेस4,76,64,95146.97%364
CPI सीपीआई34,87,4013.44%16
RRPआरआरपी20,91,8982.06%2
INDआईएनडी1,68,50,08916.61%2
KMPPकेएमपीपी61,35,9786.05%1
SP एसपी1,12,16,71911.05%1
HMSएचएमएस10,03,0340.99%1
GP जीपी9,59,7490.95%1
CNSPJPसीएनएसपीजेपी2,36,0940.23%0
PDF पीडीएफ13,67,4041.35%0
SAD एसएडी10,47,6111.03%0
LSSएलएसएस3,09,9400.31%0
KLP केएलपी14,89,6151.47%0
CWL CWL3,25,3980.32%0
PWPपीडब्‍ल्‍यूपी9,92,1870.98%0
TNT TNT8,89,2920.88%0
RSP आरएसपी4,68,1080.46%0
SCFएससीएफ25,21,6952.49%0
TTC TTC1,15,8930.11%0
FBL(MG)एफबीएल(एमजी)9,63,0580.95%0
JHP जेपी7,49,7020.74%0
BJS बीजेएस32,46,3613.2%0



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story