चुनाव 2019 रिजल्ट लाइव: PM बोले- इस फकीर की झोली को भर दिया

  महीनों की जुबानी जंग के बाद आज वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार हमें और आपको बेसब्री से था। देश की 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज 8 बजे से मतगणना आरंभ हो चुकी है। हमारी टीम आपको सभी रुझान और परिणाम यहां दिखाते रहेंगे।

Rishi
Published on: 23 May 2019 1:07 AM GMT
चुनाव 2019 रिजल्ट लाइव: PM बोले- इस फकीर की झोली को भर दिया
X

लखनऊ : महीनों की जुबानी जंग के बाद आज वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार हमें और आपको बेसब्री से था। देश की 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आज 8 बजे से मतगणना आरंभ हो चुकी है। हमारी टीम आपको सभी रुझान और परिणाम यहां दिखाते रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे बीजेपी के दिग्गज नेता भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं।



ये भी देखें : लोकसभा चुनाव: क्या विपक्ष करेगा चमत्कार या फिर बनेगी मोदी सरकार

बधाईयाँ

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया- धन्यवाद काशी! इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोकसभा में एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। काशी के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार।



हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी को जीत की बधाई: प्रियंका वाड्रा गांधी

कांग्रेस की हार की शत प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

अमेठी में स्मृति ईरानी जीती हैं। मैं चाहूंगा कि स्मृति ईरानी जी बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें। उन्हें जीत के लिए बधाई: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

आज फैसले का दिन है। मैं इस फैसले को कोई रंग नहीं देना चाहता। आज कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसके पीछे क्या वजह मानता हूं। फैसला है कि मोदी देश के पीएम होंगे: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : भाजपा ने लगाई ममता बनजी के गढ़ में सेंध

मैंने चुनाव अभियान में कहा था कि जनता मालिक है। आज जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे जो उम्मीदवार लड़े, उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं: राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को जीत की बधाई दी। इमरान ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी और उनके गठबंधन की जीत पर बधाई देता हूं।'

आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने बीजेपी की बड़ी जीत पर दी बधाई। कहा- राष्ट्रीय शक्तियों की विजय पर सभी का अभिनंदन।

चुनाव में बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्र भाई मोदी को बधाई देता हूं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का संदेश हर वोटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई: लाल कृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ बीजेपी नेता

यह एक अद्भुत एहसास है कि भारत जैसे बड़े और विविधता वाले देश में सफलतापूर्वक चुनाव पूरा हुआ है। उसके लिए चुनाव आयोग और उसकी सहयोगी संस्थाओं को बधाई देता हूं: लाल कृष्ण आडवाणी

प्रिय वाईएसआर जगन, आंध्र प्रदेश में उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई। सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं: मोदी

ओडिशा में एक और बड़ी जीत के लिए नवीन बाबू को बधाई। अगले कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं: मोदी

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट लाइव: रुझानों में एक बार फिर मोदी सरकार

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, भारत के लोगों की तरफ से मिले जनादेश के लिए पीएम मोदी को बधाई। अफगनिस्तान की सरकार और यहां के लोग दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने की तरफ अग्रसर हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के नाम शुभकामना संदेश का टेलिग्राम भेजा।

भूटान के राजा ने फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी।

चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी।

जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।

नेताओं के बोल बचन

मैं इस लोकतंत्र के उत्तव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं: पीएम मोदी

इस चुनाव में अगर कोई विजयी हुआ तो जनता विजयी हुई है, लोकतंत्र विजयी हुआ है: पीएम मोदी

जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ तब श्रीकृष्ण से पूछा गया कि आप किसके पक्ष में थे। मैं समझता हूं, उस समय महाभारत के काल में उन्होंने जो जवाब दिया था वह 2019 के इस चुनाव में हिंदुस्तान के 130 करोड़ नागरिकों ने श्रीकृष्ण के रूप में जवाब दिया है। उन्होंने जवाब दिया था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था मैं हस्तिनापुर के लिए खड़ा था। आज जनता भारत के लिए खड़ी है: पीएम मोदी

जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है: पीएम मोदी

आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्व में सरीक होने के लिए हमारे बीच हैं: पीएम मोदी

आजादी के बाद, इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है और वो भी 40-42 डिग्री गर्मी के बीच। ये अपने आप में भारत के मतदाताओं की जागरूकता, लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धिता दर्शाता है। पूरे विश्व को इस बात को रजिस्टर करना होगा: पीएम मोदी

आज हम देख रहे हैं देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है। मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर नमन करता हूं: पीएम मोदी

एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी को जिताया है। दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है। देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है: अमित शाह

मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं। आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद बीजेपी को दिया है। अमित शाह

कई मायने में यह जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। यह सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, बीजेपी के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है: अमित शाह

आज जब जनादेश आया तो एग्जिट पोल से भी आगे जनादेश ने बीजेपी को जिताया: अमित शाह

पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: अमित शाह

ये देश की जनता की विजय है। ये बीजेपी के 11 करोड़ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय बीजेपी की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है: अमित शाह

देश के 17 प्रांतों की जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा आशीर्वाद बीजेपी को दिया है: अमित शाह

5 साल के अंदर नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 28 करोड़ गरीब परिवार का जीवन स्तर उठाने के लिए सार्थक कदम उठाए: अमित शाह

आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को प्राप्त हुई है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है: अमित शाह

चुनाव आयोग को अपनी स्वतंत्रता दिखानी चाहिए। मेरा मानना है कि वीवीपैट 100% होना चाहिए(वोटिंग मशीन का वीवीपैट पर्चियों से 100 प्रतिशत मिलान होना चाहिए)। ईवीएम की रिगिंग नहीं हुई है। हिंदू माइंड की रिगिंग हो चुकी है: असदुद्दीन ओवैसी

भोपाल से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के पेशकश की बात गलत है। जब चुनाव के नुकसान की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई तो राहुल ने कहा कि यह मेरी पार्टी और मेरे बीच की बात है। यह कांग्रेस सीडब्ल्यूसी और मेरे बीच की बात है।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' हटाया। पीएम ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि चौकीदार भावना को अगले स्तर पर ले जाया जाए। इस भावना को हमेशा जिंदा रखें और देश की तरक्की के लिए काम करते रहें। मैं 'चौकीदार' शब्द को अपने नाम से हटाता हूं, लेकिन यह आतंरिक तौर पर मेरा हिस्सा रहेगा। आप सब से भी ऐसा करने की अपील करता हूं।'



भारत का धन्यवाद! हमारे गठबंधन के लिए दिखाया गया विश्वास सुखद है और हमें देश के लोगों की अकांक्षाओं को पूरा करने की ताकत देता है। हर बीजेपी कार्यकर्ता को उसकी लगन और मेहनत के लिए सलाम। वे हमारी सरकार के विकास के अजेंडे को लेकर घर-घर गए: पीएम नरेंद्र मोदी



मैं गोपाल शेट्टी को बधाई देती हूं। हमें ईवीएम में कई कमियों के बारे में पता चला है। हमने इसकी एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आज शाम तक चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा: उर्मिला मांतोड़कर



मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं, लेकिन यह भी सच है कि ईवीएम को लेकर लोगों के दिल में संदेह है। कांग्रेस ने राजीव गांधी के समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन किसी ने चुनाव पर संदेह नहीं किया, उसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी की जीत पर भी किसी ने संदेह नहीं किया: शरद पवार

बीजेपी की जबरदस्त जीत पर मोदी बोले - फिर भारत की जीत हुईसबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत



यह परिणाम विपक्ष द्वारा किए गए दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है। आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। भारत को नमन: अमित शाह

अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई: अमित शाह

जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई: अमित शाह

यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय पीएम मोदी की पांव साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं: अमित शाह



पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिलती बढ़त पर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, विजेताओं को बधाई। लेकिन सभी हारनेवाले लूजर्स नहीं हैं। हम इसपर पूरी समीक्षा करके आपसे विचार साझा करेंगे। पहले वोटों की गिनती और वीवीपैट से मिलान पूरा होने दिया जाए।

उमर अब्दुल्ला ने मोदी-शाह को दी जीत की बधाई। बोले, 'तो एग्जिट पोल सही निकले। अब इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बीजेपी और एनडीए को बधाई देना बाकी है।



श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी। कहा- दोनों देशों की तरक्की के लिए मिलकर करेंगे काम।



हमने मोदी सरकार फिर एक बार का नारा दिया था, जो एक बार फिर सच होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बंधन में रहेगा या खुल जाएगा, यह कुछ घंटों बाद ही पता चल जाएगा: वीके सिंह

नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे। उम्मीद है कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी। राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री बनेंगे: अजय माकन

मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे। मुझे विश्वास है कि सांसद के तौर पर देश नीतियां बनाने में योगदान देने का मौका मुझे मिलेगा: तेजस्वी सूर्या

नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं अपनी सीट जीतने को लेकर पूरी तरह आशावान हूं। इसके एक-दो दिन बाद यहां (कर्नाटक) की राज्य सरकार खुद-ब-खुद गिर जाएगी और बीजेपी सरकार बनाएगी: उमेश जाधव

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी: रविशंकर प्रसाद

ये भी देखें :कांग्रेस प्रत्‍याशी का ऐलान, बीजेपी जीती तो मुंडवा लूंगा सिर

मुझे लगता है कि राज्य के विकास के लिए, लोगों की भलाई के लिए, केरल को भी केंद्र की एनडीए सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अब केरल मुख्यधारा में आ रहा है, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह चुनाव जीतने वाला हूं: के. राजशेखरन

अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ..

कांग्रेस के मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब से जीते।

शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से जीते।

कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना से जीते।

कांग्रेस की प्रिनीत कौर पटियाला से जीतीं।

गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीते। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह सच्चाई की जीत है।

6,68,767 वोट पाकर नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव जीते। पीएम मोदी ने 4,75,169 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। 193598 वोट पाकर गठबंधन की शालिनी यादव दूसरे नम्बर पर रहीं। 151772 वोट पाकर कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे। नोटा पर भी 3983 वोट पड़े।



गोण्डा सीट से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव जीते। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसपी के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को 166481 वोटों से हराया।

डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी के जगदम्बिका पाल एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते।

मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह हार गए, बीजेपी के संजीव बालियान जीते।

अमेठी लोकसभा सीट पर 14 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 21601 वोटों से आगे चल रही हैं।

राबर्ट्सगंजः NDA गठबंधन से अपनादल के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल 54171 मतो से विजयी घोषित हुए।

गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट पर 12 राउंड वोटों की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा की लीड बढकर 92 हजार 374 हुई।

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 5.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।

वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेन्द्र मोदी गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से 405992 वोटों से आगे चल रहे हैं। अबतक की गिनती में पीएम मोदी को 571154 वोट जबकि शालिनी यादव को 165162 वोट मिले हैं।

दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़। विजय जलूस पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह।

वाराणसी में 23वें राउंड की गिनती के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से 3 लाख 85 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

फतेहपुर सीकरी सीट पर अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के राजकुमार चाहर ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को 89 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे छोड़ दिया है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का अभूतपूर्व प्रदर्शन। टीएमसी 22, बीजेपी 19 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से की मुलाकात।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वह भारत और इजरायल के बीच रिश्तों को ऐसे ही मजबूत बनाते रहेंगे।

केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंपर जीत दर्ज की।

सीएम केसीआर की बेटी के कविता निजामाबाद सीट से पीछे चल रही हैं। बीजेपी के धर्मपुरी अरविंद 31,000 वोटों से आगे।

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया।

बीजेपी के दिग्गज नेता गाजीपुर से मनोज सिन्हा और सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे चल रहे हैं।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर मनोज तिवारी 1 लाख 72 हजार 957 वोट

शीला दीक्षित 65 हजार 88 वोट

आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे महज 4 हजार 133 वोट

चांदनी चौक सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्षवर्धन 56228 वोट

कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल 37502 वोट

आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता 16135 वोट

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर 105863 वोट

कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली 53342 वोट

आम आदमी प्रत्याशी आतिशी 37231 वोट

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मीनाक्षी लेखी 105268 वोट

कांग्रेस के अजय माकन 56994 वोट

आम आदम पार्टी के बृजेश गोयल 56994 वोट

दिल्ली उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट से बीजेपी के हंसराज हंस 176697 वोट

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 57970 वोट

कांग्रेस के राजेश लिलोथिया 44148 वोट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उनके आवास से निकलीं कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी।

बीजेपी 295, कांग्रेस 51, टीएमसी 24, बीएसपी 13, बीजेडी 12, जेडीयू 16, शिवसेना 20 पर आगे।

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी की मीसा भारती बीजेपी के रामकृपाल यादव से 12000 वोटों से आगे।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर।

बिहार की सारण सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी 7000 से ज्यादा मतों से आगे। आरजेडी के चंद्रिका राय दूसरे नंबर पर।

रायबरेली में चौथे राउंड की मतगणना में सोनिया गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से 12509 मतों से आगे

उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज आगे।

सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की मेनका गांधी पीछे, गठबंधन उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह आगे चल रहे हैं।

केरल: वायनाड़ से राहुल गांधी 58 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 20 हजार वोटों से और गांधी नगर से अमित शाह 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

हरियाणा की 10 में 9 सीटों पर बीजेपी आगे, एक सीट पर कांग्रेस आगे।

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

बागपत सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर सत्यपाल सिंह आरएलडी के जयंत चौधरी से 1983 वोटों से आगे चल रहे हैं।

मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान आरएलडी के अजीत सिंह से 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश: कैराना लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार तब्बसुम बेगम बीजेपी के प्रदीप कुमार से 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 206 सीटों पर, कांग्रेस 55 सीटों पर, बीएसपी 10 सीटों पर, डीएमके 14 सीटों पर, एसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है

चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 178 सीटों पर आगे चल रही है।

गुरदासपुर से बीजेपी सनी देओल आगे चल रहे हैं।

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और हिमाचल के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे।

श्रीनगर संसदीय सीट से नैशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला आगे चल रहे।

गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रविकिशन आगे चल रहे हैं।

ये भी देखें : 23 मई: किसे मिलेगी हार, किसे जीत,राजनीति के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी-9, कांग्रेस- 3, जेडीएस- 1, एमएनएफ- 1, एनसीपी- 1, एनडीपीपी- 1, शिवसेना- 1 सीट पर आगे चल रही है।

बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं।

वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, राबर्टसगंज, आजमगढ़, लालगंज, घोसी से एनडीए उम्मीदवार पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे चल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन। एनडीए 4 सीटों पर आगे।

बिहार की पूर्वी चंपारण सीट पर बीजेपी के राधामोहन सिंह आरएलएसपी के आकाश सिंह से आगे चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी की स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं।

राजस्थान में 11 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एनडीए 6 सीटों पर आगे।

गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रविकिशन ने चुनाव के नतीजों से पहले अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की।

लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए भी वोट डाले गए थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर विडियो शेयर किया है, जिसमें वह हारमोनियम बजाती नजर आ रही हैं। उन्होंने संगीत को मां-माटी-मानुष को समर्पित किया है।

ये भी देखें : कुमारस्वामी को उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन से कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द।

ईवीएम से जुड़ी कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम नंबर 011-23052123 पर की जा सकती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story