TRENDING TAGS :
जसदण और कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के आज आएंगे परिणाम, जारी है मतगणना
आज गुजरात की जसदण विधानसभा और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है।
नई दिल्ली: आज गुजरात की जसदण विधानसभा और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। झारखंड के सिमडेगा कॉलेज में जारी मतगणना दोपहर के 2 बजे तक संपन्न होने के अनुमान हैं। बता दें, यह सातवां उपचुनाव झारखंड की चौथी विधानसभा में हो रहा है।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी बोले, नेतृत्व को हार की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए
वहीं, गुजरात की बात करें तो जुलाई में पांच बार से विधायक रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कुंवरजी बावलिया द्वारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की वजह से जसदण विधानसभा उपचुनाव कराया गया जबकि झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का को एक की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई, जिसकी वजह से कोलेबिरा विधानसभा सीट खाली हो गई। इसलिए यहां भी उपचुनाव कराया गया।
यह भी पढ़ें: किसान दिवस: सीएम योगी आज जाएंगे मोदीनगर, किसानों को देने वाले हैं खास सौगात
बता दें, सुबह 10 बजे तक कोलेबिरा में दूसरे राउंड में कांग्रेस 1000 वोटों से आगे है, जबकि जसदण में सुबह 9:45 बजे तक बीजेपी के कुंवरजी बावलिया 10,400 वोटों से आगे हैं। यहां छठे राउंट की गिनती खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: सबरीमाला: महिलाएं नहीं कर पाई भगवान अयप्पा के दर्शन, भक्तों ने किया विरोध-प्रदर्शन