TRENDING TAGS :
राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर, घबराहट दिख रही है: रॉबर्ट वाड्रा
उन्होंने कहा, ‘‘हम परिवार के तौर पर उनके नजिरए को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे और भारत के लोग भी यही करेंगे। उनकी गरिमा और सम्मान के लिए लड़ेंगे। यह समय है कि देश में सम्मानजनक बदलाव किया जाए।’’
नई दिल्ली: संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजनीति इस समय अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है और अब घबराहट भरे कदम उठाए जाते दिख रहे हैं।
उनका यह बयान उस वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए किया है।
ये भी पढ़ें— भाजपा सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को सही अर्थों में लागू किया: मोदी
वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। यह साफ दिख रहा है कि घबराहट वाले कदम उठाए जा रहे हैं। देश के लोगों को गुमराह करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाया गया है। वह खुद का बचाव नहीं कर सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम परिवार के तौर पर उनके नजिरए को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे और भारत के लोग भी यही करेंगे। उनकी गरिमा और सम्मान के लिए लड़ेंगे। यह समय है कि देश में सम्मानजनक बदलाव किया जाए।’’
ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नफरत का जवाब प्यार से देंगे: राहुल
(भाषा)