×

मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ तेलंगाना में यज्ञ

भाजपा की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वारंगल जिले के हनमाकोंडा में राज श्यामला महा यज्ञम कर मोदी के लिए देवी भद्रकाली का आशीष मांगा गया।

SK Gautam
Published on: 18 May 2019 9:59 PM IST
मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ तेलंगाना में यज्ञ
X

हैदराबाद: नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ तेलंगाना में भाजपा नेताओं ने शनिवार को वारंगल में यज्ञ किया।

भाजपा की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वारंगल जिले के हनमाकोंडा में राज श्यामला महा यज्ञम कर मोदी के लिए देवी भद्रकाली का आशीष मांगा गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी का शासन लोकप्रिय और जनता के अनुकूल है, लेकिन वह कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं।

ये भी देखें : सड़क2 के शूट से बोली आलिया भट्ट, डर रही हूँ शूट करते वक़्त!!!

बयान में कहा गया कि देवी के समक्ष प्रार्थना की गयी ताकि मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मिले और उनकी राह की सभी बाधाएं दूर हो जाए।

इस कार्यक्रम में राज्य भाजपा के अध्यक्ष के लक्ष्मण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए ।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके लिए भी प्रार्थना की गयी कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और एन चंद्रबाबू नायडू) चंद्रों के शासन से मुक्त हो जाए और भाजपा का विस्तार हो ।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story