TRENDING TAGS :
सलमान खुर्शीद ने योगी को दी बटला हाउस मामले पर खुली चर्चा की चुनौती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बटला हाउस मामले पर चर्चा की खुली चुनौती दी है ।योगी द्वारा एक जनसभा के दौरान
यह भी पढ़ें......‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर SC ने राहुल को अवमानना का नोटिस भेजा
खुर्शीद फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं ।
फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान योगी के बयान पर खुर्शीद से प्रतिक्रिया पूछी गयी थी ।
यह भी पढ़ें.......रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन ने कहा.. विरोधी स्वाहा, गठबंधन स्वाहा, परिवारवाद स्वाहा
योगी ने कहा था कि कांग्रेस शासन में बटला हाउस जैसे मामले हुए । सलमान खुर्शीद से सवाल किया जाना चाहिए कि बटला हाउस के लोगों से उनके क्या संबंध थे और किस आधार पर वह उनका बचाव करने चले गये ?
(भाषा)
Next Story
फर्रूखाबाद (उप्र): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बटला हाउस मामले पर चर्चा की खुली चुनौती दी है ।योगी द्वारा एक जनसभा के दौरान की गयी टिप्पणी के बारे में पूछने पर खुर्शीद ने रविवार को कहा, 'वह जब भी, जहां कहीं भी चाहें, मैं इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार हूं । बेहतर होगा कि ये चर्चा किसी गौशाला में हो ताकि पता चल सके कि गाय उनके साथ है या मेरे ।'