×

सपा संग्राम LIVE : पार्टी दफ्तर में मुलायम ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश ने की मुलाकात

By
Published on: 16 Sept 2016 10:33 AM IST
सपा संग्राम LIVE : पार्टी दफ्तर में मुलायम ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश ने की मुलाकात
X

लखनऊः देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में मचा घमासान अब सड़क पर आ चुका है। इस मामले पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी और परिवार में कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के पास सभी मंत्रालय रहेंगे और वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी बने रहेंगे।

बता देें कि समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने गुरुवार की देर रात मंत्रिमंडल और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जसवंत नगर से शिवपाल के हजारो समर्थक उनके आवास पर रात में ही पहुंच गए थे। समर्थक रामगोपाल यादव को हटाने की मांग कर रहे थे। भीड़ को बढ़ता देख शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय पर जाने को कहा। शिवपाल यादव के साथ गायत्री प्रसाद प्रजापति भी मौजूद थे।

क्या हुआ अब तक?

-3.49मिनटः हम सभी महत्वपूर्ण लोगों को बुलाएंगे।

-3.48 मिनटः हमें नेता जी के साथ काम करना है।

-3.47 मिनटः शिवपाल ने कहा- हमें कल नेता जी के फैसले का इंतजार है।

-3.45 मिनटः शिवपाल यादव मुलायम के आवास से निकले।

-2.23 मिनटः सीएम अखिलेश यादव 20 मिनट की मीटिंग के बाद मुलायम के आवास से निकले।

-2.03 मिनटः मुलायम, शिवपाल और अखिलेश की मीटिंग हुई शूरू।

-2.01मिनटः पुरे घटनाक्रम में पहली बार मिले मुलायम, शिवपाल और अखिलेश।

-2.00 मिनटः मुलायम के आवास पर शिवपाल यादव भी मौजूद हैं ।

-1.58 मिनटः अखिलेश मुसायम से मिलने उनेक आवास पहुंचे।

-12.56 मिनटः शिवपाल से उनके आवास पर अखिलेश मिलने जाएंगे।

-12.55 मिनटः 6 तारीख को आजमगढ़ में मेरी सभा है, हम वहां से चुनाव अभियान शुरू करेंगे।

-12.47 मिनटः मुलायम ने कहा- अखिलेश के साथ सबसे ज्यादा नौजवान हैं जिससे पार्टी मजबूत होती है।

-12.46 मिनटः चुनाव अहम है, सरकार अच्छी चली है

-12.45 मिनटः मुलायम यादव ने कहा- बहुत से लोग नहीं चाहते की बने दोबारा सरकार

-12.43 मिनटः मुलायम ने कहा- प्रजापति के खिलाफ हुई कार्यवाई रद्द की गई।

-12.40 मिनटः कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर मुलायम हुए नाराज

-12.39 मिनटः रामगोपाल यादव से नहीं है कोई झगड़ा

-12.38 मिनटः मुलायम ने कहा- पार्टी में नहीं है कोई मतभेद

-12.36 मिनटः कार्यकर्ताओं ने मुलायम के सामने किया हंगामा

-12.35मिनटः मुलायम ने कहा- अखिलेश और शिवपाल का कोई झगड़ा नहीं

-12.33 मिनटः मुलायम ने कहा- पार्टी में कोई मतभेद नहीं।

-12.33 मिनटः मुलायम के सामने कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे।

-12.31 मिनटः नाम लिए बिना अखिलेश का अमर पर निशाना कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

-12.28 मिनटः अखिलेश ने कहा- चाचा से मेरेअच्छे रिश्ते हैं।

-12.24 मिनटः पार्टी कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव।

-12.20 मिनटः जसवंत नगर में सीएम के खिलाफ समर्थक कर रहे नारेबाजी

-12.19 मिनटः इटावा में शिवपाल के समर्थकों ने किया NH-2 जाम

-12.16 मिनटः शिवपाल यादव के समर्थन में कार्यकर्ता लगा रहे हैं नारे।

-12.16 मिनटः अखिलेश यादव के समर्थन में यूथ बिग्रेड कर रहे नारेबाजी।

-12.15मिनटः मुलायम सिंह के पार्टी ऑफिस पर ना पहुंचने से कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।

-12 .12 मिनटः मुलायम के बुलाने पर माता प्रसाद पांडेय उनके आवास पर पहुंचे।

-मुलायम सिंह ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को अपने आवास पर बुलाया।

-माता प्रसाद पांडेय और गायत्री प्रजापती पार्टी ऑफिस से निकले।

-मुलायम सिंह यादव और सीएम की मीटिंग खत्म हुई ।

-सीएम अखिलेश यादव मुलायम यादव से मिलने पहुंचे।

-गायत्री प्रसाद प्रजापति सपा पार्टी कार्यालय पहुंचे।

-मुलायम ने शिवपाल के पार्टी अध्यक्ष पद के इस्तीफे को नामंजूर किया।

-मुलायम सिंह से मिलने के बाद शिवपाल एक लेटर पढ़ते हुए निकले।

-आशंका जताई जा रही है की मुलायम ने शिवपाल को कुछ निर्देश दिए हैं।

-मुलायम सिंह से 10 मिनट मिलने के बाद शिवपाल यादव अपने आवास पर आ गए।

-शिवपाल यादव मुलायम सिंह के घर पहुंचे।

-शिवपाल यादव के आवास पर स्पीकर माता प्रसाद पांडेय पहुंचे।

-शिवपाल के समर्थक रामगोपाल यादव को बाहर करो के नारे लगा रहे हैं।

-समर्थक शिवपाल की फोटो वाली टी-शर्ट पहन कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

-समर्थकों ने कहा कि हम सब चाचा जी के साथ हैं, उनके साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

shivpal-yadav2

shivpal-1

shipal1

gayatri prasad prajapati

gaytri-prasad-jpg1

shivpal-yadav-1



Next Story