×

भारतीय मूल के साइंटिस्ट राकेश जैन को मिला नेशनल मेडल ऑफ साइंस अवार्ड

By
Published on: 20 May 2016 11:45 AM IST
भारतीय मूल के साइंटिस्ट राकेश जैन को मिला नेशनल मेडल ऑफ साइंस अवार्ड
X

वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक अमेरिकी साइंटिस्ट को अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है।

मिला नेशरनल मेडल ऑफ साइंस

-राकेश के. जैन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और मैसाच्यूसेट्स जनरल हॉस्पिटल से जुड़े थे।

-उनको नेशनल मेडल ऑफ साइंस से नवाज़ा गया।

ये भी पढ़ें...भारतीय पत्रकार को बनाया गया ब्रिटेन के लाफ्टन शहर का महापौर

-उन्हें यह पुरस्कार ट्यूमर के क्षेत्र में उनके काम और इससे जुड़ी रणनीतियों के लिए दिया गया।

-उन्होंने इसका इस्तेमाल कैंसर का बेहतर ढंग से पता लगाने और उसकी रोकथाम के लिए किया।



Next Story