×

OMG: ये शख्स हाईवे पर करता है तमाशा, खुद कहा शाहरुख से ये बात

suman
Published on: 20 March 2017 9:56 AM IST
OMG: ये शख्स हाईवे पर करता है तमाशा, खुद कहा शाहरुख से ये बात
X

मुंबई: डायरेक्टर प्रोड्यूसर इम्तियाज अली के साथ इन दिनों शाहरुख खान फिल्म करने में व्यस्त है। दोनों के बीच एक साथ काम करने की वजह से ट्यूनिंग इतनी अच्छी हो गई है कि दोनों देर रात तक एक-दूसरे का हाल जानते रहते हैं । बातें करते रहते हैं। शाहरुख ने बताया कि डायरेक्टर इम्तियाज के साथ देर रात बातचीत होती है। उन्होंने कहा कि आजकल वे सिर्फ हाइवे पर तमाशा करता है।

आगे...



आगे...

इम्तियाज की अगली फिल्म द रिंग अनुष्का शर्मा और एवलिन शर्मा जैसे स्टार है। शाहरुख की अनुष्का के साथ ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘रब ने बाना दी जोड़ी’ (2008) और ‘जब तक है जान’ (2012) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अनुष्का फिलहाल अपनी फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें वह भूत बनी हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में है।

suman

suman

Next Story