TRENDING TAGS :
शशिकांत मिश्रा बने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के मेंबर, ये है विजन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शशिकांत मिश्रा को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का मेंबर बना दिया गया है। इस बाबत उप महाप्रबंधक अंशू पांडेय ने शासकीय पत्र जारी कर दिया है। शशिकांत मिश्रा इससे पूर्व लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देते रहे हैं।
रेल यात्रियों के लिए जमीनी स्तर पर करेंगे काम
शशिकांत मिश्रा ने newstrack.com को बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे जनोपयोगी कार्य कर रही है। रेल यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इस दिशा में रिसर्च लगातार जारी है। ऐसी रेल नीतियों पर काम हो रहा है, जिससे भविष्य में रेल यात्रा को अधिक सुगम बनाया जा सके। रेल यात्रा को लोगों की प्राथमिकता श्रेणी में लाने पर भी काम चल रहा है। सदस्य के रूप में मेरा भी यही उद्देश्य रहेगा कि रेलवे को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर डटकर कार्य करूं।