×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस में शामिल होते ही बोले शत्रुघ्न, BJP वन मैन शो टू मैन आर्मी

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार है। शत्रु ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को अपना सचिव रखने की इजाजत रखने की नहीं थी।

SK Gautam
Published on: 6 April 2019 1:03 PM IST
कांग्रेस में शामिल होते ही बोले शत्रुघ्न, BJP वन मैन शो टू मैन आर्मी
X

नई दिल्ली: इस लोक सभा चुनाव में जितने सांसदों ने पार्टियाँ बदली हैं, उतना किसी भी लोक सभा चुनाव में नहीं हुआ होगा और इसी क्रम में आखिरकार बीजेपी के बागी और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि मैं भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी क्यों छोड़ रहा हूं ये सबको पता है।

वन मैन शो टू मैन आर्मी भारतीय जनता पार्टी

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि ये वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार है। शत्रु ने कहा कि केंद्र के मंत्रियों को अपना सचिव रखने की इजाजत रखने की नहीं थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में आने का एलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

हम आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। और इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी में स्वागत करते हैं।

ये भी देखें:वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कंपनी को दिवालिया घोषित किया

पटना साहिब से ही चुनाव लड़ सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा ने साफ कर दिया था कि वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन में सीटों का जो बंटावारा हुआ है उसके तहत पटना साहिब की सीट कांग्रेस के खातें में गई है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी। बिहार में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी देखें:राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुआ विजय मंत्री जप अनुष्ठान

बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को दिया पटना साहिब से टिकट

बता दें कि शत्रुघन सिन्हा पिछले लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों से बागी रुख अख्तियार कर रखा था। पिछले दिनों बीजेपी ने उनकी जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story