×

शिवपाल के चुनाव प्रचार पर मुलायम बोले- वो भाई हैं, हमारे लिये वोट मांग सकते हैं 

शिवपाल सिंह यादव के मैनपुरी में नेताजी के लिए वोट मांगने के सवाल पर जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि शिवपाल भाई है, वो कही भी जा सकते है और हमारे लिये वोट मांग सकते है। मैनपुरी में चुनाव जीतने के सवाल पर कहा कि हम जीतेंगे और बाकी आने वाला समय बतायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 18 April 2019 8:55 PM IST
शिवपाल के चुनाव प्रचार पर मुलायम बोले- वो भाई हैं, हमारे लिये वोट मांग सकते हैं 
X

इटावा : समाजवादी पार्टी में भले ही अलगाव हो गया हो लेकिन मुलायम और शिवपाल का प्रेम एक दुसरे के लिए छलक जाता है| चुनाव के इस मौसम में दोनों दिग्गज अपनी राजनैतिक जमीन कसने में जुटे हुए हैं शुक्रवार को गठबंधन की संयुक्त रैली के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव अपने सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचे| इसके पहले आज नेताजी के जन समर्थन के लिए शिवपाल यादव ने मीटिंग की और नेताजी के लिए वोट की अपील की| शुक्रवार को मैनपुरी में आयोजित सपा बसपा और रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली में मुलायम सिंह यादव शिरकत करेंगे|

यह भी पढ़ें...कुछ अलग था आइंस्टीन के दिमाग में, आज ही के दिन हुई थी मृत्यु

25 साल बाद मुलायम सिंह यादव बसपा से जुड़े हुए किसी भी कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर रहे हैं, मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी रैली में शामिल ना होने को लेकर भी लगातार अफवाहें उड़ाई जा रही थी लेकिन आज मुलायम सिंह यादव ने यहां पहुंच कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ें...कल सपा बसपा और रालोद गठबंधन की दो संयुक्त रैलियां

शिवपाल सिंह यादव के मैनपुरी में नेताजी के लिए वोट मांगने के सवाल पर जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि शिवपाल भाई है, वो कही भी जा सकते है और हमारे लिये वोट मांग सकते है। मैनपुरी में चुनाव जीतने के सवाल पर कहा कि हम जीतेंगे और बाकी आने वाला समय बतायेगा।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story