×

शिवपाल यादव ने खेला मुस्लिम दांव, सपा को हो सकती है परेशानी  

गौरतलब है कि लखनऊ में मुस्लिम वोटो कि अच्छी खासी संख्या है और आज ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट से फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा कि पत्नी पूनम सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। तो कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना प्रत्याशी बनाया है  और शिवपाल के इस दांव से समाजवादी पार्टी को दिक्कत का सामना करना पड सकता है।

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 10:37 PM IST
शिवपाल यादव ने खेला मुस्लिम दांव, सपा को हो सकती है परेशानी  
X

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को देश कि बहुचर्चित लखनऊ संसदीय सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी दादा मिया के मजार के सज्जादानशी फरहत मिया को उतार कर सबको चौका दिया।

यह भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खास होने वाले हैं !

उन्होंने लखनऊ की प्रसिद्ध दादा मिया के मजार से जिस प्रत्याशी को उतारा है, उनका नाम मुस्लिम समाज के साथ ही हिन्दू समाज में भी बड़े सम्मान से लिया जाता है। इस फैसले को मुस्लिम वोटों के साथ जोड़ते हुए देखा जा रहा है। लखनऊ में मुस्लिम आबादी ज्यादा है और ऐसे में शिवपाल चाहते हैं कि मुस्लिम वोट उन्हीं की पार्टी को मिलें और इस फैसले को यह भी माना जा रहा है कि सपा के खाते के मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...बलिया लोकसभा से राज्य सभा सासंद नीरजशेखर को मिल सकता है गठबंधन का टिकट

गौरतलब है कि लखनऊ में मुस्लिम वोटो कि अच्छी खासी संख्या है और आज ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सीट से फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा कि पत्नी पूनम सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है। तो कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना प्रत्याशी बनाया है और शिवपाल के इस दांव से समाजवादी पार्टी को दिक्कत का सामना करना पड सकता है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story