पाटीदार आंदोलनकारी ने उछाला केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर जूता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
Published on: 29 May 2017 3:01 AM GMT
पाटीदार आंदोलनकारी ने उछाला केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया पर जूता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

गुजरात: भावनगर जिले में एक सार्वजनिक समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख पर एक पाटीदार आंदोलनकारी ने जूता उछाल दिया। पुलिस ने कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर संयोजक भावेश पटेल ने मंडविया पर जूता उछाल दिया। हालांकि जूता मंत्री को नहीं लगा। मंडविया भी इसी जिले से आते हैं।

वल्लभीपुर नगर निकाय के एक समारोह में मंडविया जब हिस्सा ले रहे थे, उसी समय उन पर जूता उछाला गया।

मौके पर मौजूद पुलिस ने पटेल को तत्काल हिरासत में ले लिया।

माना जा रहा है कि पाटीदारों को आरक्षण की मांग के मद्देनजर और भाजपा सरकार के विरोधस्वरूप जूता उछाला गया। हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए आरक्षण हेतु आंदोलन की शुरुआत की थी।

सौजन्य: आईएएनएस

Next Story