×

मेलबर्न में सिम्मी ग्रेवाल देंगी शशि कपूर को श्रद्धांजलि, साथ में करेंगी ये काम

suman
Published on: 28 July 2018 8:21 AM IST
मेलबर्न में सिम्मी ग्रेवाल देंगी शशि कपूर को श्रद्धांजलि, साथ में करेंगी ये काम
X

मुंबईः सिम्मी ग्रेवाल अगले महीने मेलबर्न के भारतीय फिल्मोत्सव में दिवंगत शशि कपूर की 1972 में आई फिल्म ‘सिद्धार्थ’ की स्क्रीनिंग की मेजबानी करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। इस फिल्म में सिम्मी ग्रेवाल कपूर की सह अभिनेत्री थीं। वह दिवंगत अभिनेता को विशेष तौर पर याद करते हुए इसकी मेजबानी करेंगी जिसके बाद वह दर्शकों के साथ एक विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लेंगी।

मां के जीवन पर बायोपिक बनाने की बात पर, प्रतीक बब्बर ने दिया ऐसा बयान

सिम्मी ने एक बयान में बताया, ‘सिद्धार्थ’ को हर नए दशक में पुनर्जीवन मिलता है। और पश्चिम में मुझे लगता है कि शशि ने इस्माइल मर्चेंट के साथ कई फिल्में की हैं और ‘सिद्धार्थ’ के कारण लोग उन्हें अब भी याद करते हैं। कपूर को ‘दीवार’, ‘कभी - कभी’, ‘नमक हलाल’, ‘काला पत्थर’ और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिछले साल दिसंबर में 79 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। यह महोत्सव 10 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा।



suman

suman

Next Story