TRENDING TAGS :
ओडिशा के केन्द्रपाड़ा में विधानसभा चुनाव के दौरान सौर लालटेन का प्रयोग किया जाएगा
ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर बिजली गुल होने पर पारंपरिक कैरोसीन लालटेन की जगह सौर लालटेन का प्रयोग किया जाएगा।
केन्द्रपाड़ा (ओडिशा): ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर बिजली गुल होने पर पारंपरिक कैरोसीन लालटेन की जगह सौर लालटेन का प्रयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें.....अमित शाह ने आपात बैठक के चलते तेलंगाना का दौरा रद्द किया
जिला चुनाव कार्यालय ने बुधवार को कहा कि पर्यावरण अनुकूल लालटेन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1392 मतदान केन्द्रों को रोशन करेंगी।
यह भी पढ़ें.....तो क्या वायनाड से चुनाव जीतने के बाद राहुल छोड़ देंगे अमेठी, प्रियंका ने दिया संकेत!
केन्द्रपाड़ा के जिला कलेक्टर दशरथी पाणिग्रही ने यहां कहा, "पिछले चुनावों में केरोसिन लालटेन का प्रयोग किया गया था लेकिन इस बार हमने इनकी जगह सौर ऊर्जा से चलने वाली लालटेन के प्रयोग का निर्णय लिया है।"
(भाषा)
Next Story