×

यूपी चुनाव को देखते हुए नेताओं की जी हुजूरी में लगे हैं कुछ बड़े अधिकारी

By
Published on: 20 Oct 2016 6:15 PM IST
यूपी चुनाव को देखते हुए नेताओं की जी हुजूरी में लगे हैं कुछ बड़े अधिकारी
X

लखनऊः चुनाव नजदीक है तो अधिकारियों की हिम्मत भी थोड़ी बढ़ने लगी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। वो जब भी राजधानी आते हैं, उनसे मिलने को अधिकारी उतावले रहते हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं रहती कि शासन तक उनकी शिकायत भी जा सकती है।

पहले ये काम चोरी छुपे ढक कर हुआ करता था लेकिन अब अधिकारी बेपरवाह हैं। उन्हें लगता है कि पता नहीं कौन सी सरकार आ जाए। लगता है कि उन्होंनें वतर्मान सरकार के वापसी की उम्मीद छोड़ दी है। जरा सी गणेश परिक्रमा से यदि भविष्य सुधर जाए तो बुरा क्या है।

इसी तरह एक बड़े अधिकारी हर काम का नतीजा स्वर्ग की प्राप्ति में खोजते हैं। मौका मिलते ही कहते हैं स्वर्ग तो जरूर मिलेगा। उनके जूनियर भी कम नहीं हैं। साहब के ऐसा कहते ही फुसफुसाहट शुरू हो जाती है कि साहब अभी नर्क में हैं क्या जो स्वर्ग की इतनी आस लगी हुई है। यदि इतने ही अच्छे काम किए हैं तो यूपी ही स्वर्ग बन गया होता।



Next Story