TRENDING TAGS :
एसपी MLA की पत्नी की दबंगई , महिला पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में आचार संहिता लागू तो हुई है। मगर आये दिन इसके उलंघन की खबरें सामने आती है। ऐसा ही नज़ारा राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज इलाके में देखने को मिला। एक विधायक की पत्नी ने आचार संहिता के नियम तो तोड़े ही ,लेकिन इसका विरोध किये जाने पर हंगामा भी किया।
लखनऊ : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में आचार संहिता लागू तो हुई है। मगर आए दिन इसके उलंघन की खबरें सामने आती है। ऐसा ही नज़ारा राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज इलाके में देखने को मिला। एक विधायक की पत्नी ने आचार संहिता के नियम तो तोड़े ही ,और तो और इसका विरोध किए जाने पर हंगामा भी किया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है पूरा मामला ...
-दबंग महिला की गाड़ी जब रेड सिग्नल तोड़ने और कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी होने के कारण रोकी गई तो उन्होंने अपने रसूख की धमकी देनी शुरु कर दी।
उम्मीद’ संस्था की लड़कियों के साथ की बदसलूकी
चौराहे पर ट्रैफिक संभालने में मदद कर रहीं उम्मीद संस्था की लड़कियों के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की। फिर थाने में भी जमकर हंगामा किया। उम्मीद संस्था की लड़कियों ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अब इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है।