×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: काशी में भगदड़ से 25 मरे, SP समेत 5 सस्पेंड, जय गुरुदेव की सभा हुई स्थगित

By
Published on: 15 Oct 2016 2:49 PM IST
VIDEO: काशी में भगदड़ से 25 मरे, SP समेत 5 सस्पेंड, जय गुरुदेव की सभा हुई स्थगित
X

accident-15

वाराणसी/चंदौली: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। इसके चलते दूसरे दिन होने वाली जय गुरुदेव की सभा स्थगित कर दी गई है। आज सुबह 10 बजे शोक सभा होगी, उसके बाद सभी लोग अपने घर को लौट जाएंगे। अभी भी लाखों लोग सभा स्थल पर मौजूद हैं।

बता दें कि डुमरिया में जय गुरुदेव के सत्‍संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रही भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई। वाराणसी और चंदौली बॉर्डर पर राजघाट पुल पर मची इस भगदड़ में 25 लोगों की मौत हो गई । कई लोग घायल हुए हैं। सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के घरवालों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस मामले में वाराणसी के एसपी सिटी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।

एडीजी एलओ दलजीत चौधरी और गृह सचिव एसके रघुवंशी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। वहीं, वाराणसी के आईजी एसके भगत के मुताबिक, समागम की दो दिवसीय रैली चलती रहेगी। हादसे की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।



बड़ी कार्रवाई

इस हादसे के बाद वाराणसी के एसपी सिटी सुधाकर यादव, एसपी ट्रैफिक कमाल किशोर, सीओ सिटी कोतवाली राहुल मिश्रा, एसओ रामनगर अनिल कुमार सिंह, और एसएचओ मुग़लसराय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



इस घटना में घायल लोगों को रामनगर हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है। वहीं इससे पहले एडीजी एलओ ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। बताया जा रहा है कि इस सत्‍संग में 7 से 8 लाख लोग शामिल होने आए थे। इतनी भारी संख्या में लोगों के आने की वजह से वहां भगदड़ मच गई।



daljeet

हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को सीएम अखिलेश ने 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालांकि पहले उन्होंने 2-2 लाख का मुआवजा देने की बात कही थी। साथ ही घायलों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। हादसे की जांच कमिश्नर स्तर पर कराई जाएगी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी वाराणसी हादसे पर अफसोस जताया है।



वहीं, पीएम मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे पर ट्वीट करके दुख जाहिर किया है। उन्होंने वाराणसी के अधिकारियों से बात करके तुरंत घायलों की मदद करने के आदेश दिए हैं। पीएम राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजे दिया जाएगा।







गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वाराणसी में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, '' मैंने वाराणसी के कमिश्नर से बात की है। उन्होंने ताजा स्थिति के बारे में बताया। मैंने उनसे कहा है कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए।''





प्रशासन की बड़ी लापरवाही

जय गुरुदेव के सत्संग कार्यक्रम में 7 लाख से ज्यादा लोग शामिल होने आए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। प्रशासन की बड़ी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। हालत को देखते हुए बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है। रामनगर में कई किलोमीटर तक जाम लग गया है। यह घटना चंदौली और वाराणसी बॉर्डर के राजघाट पुल के पास की बताया जा रही है।

-घटना के बाद मौके पर हजारों चप्‍पलें पड़ी हुई हैं।

-जय गुरुदेव के सत्‍संग के चलते सुबह से ही भीड़ की वजह से शहर में जाम लगा हुआ था ।

- सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब पोस्‍ट हो रहे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई ध्‍यान नहीं दिया।

एडीजी एलओ दलजीत सिंह ने क्‍या कहा ?

-कार्यक्रम में अनुमान से ज्‍यादा लोग आ गए। प‍रमीशन हजारों में थी, लेकिन लाखों की संख्या में भीड़ आने से हादसा हुआ है।

-गर्मी बहुत थी और रास्‍ता संकरा था। एक शिष्य की तबियत खराब हुई और इसी दौरान भगदड़ मच गई।

-इस समय डीएम वाराणसी एसपी चंदौली मौके पर मौजूद हैं। रेस्‍क्‍यू चल रहा है, भीड़ को वहां से निकाला जा रहा है।

-आईजी आजमगढ़ में सीएम के कार्यक्रम में गए थे। हादसे की खबर मिलते ही वो सीधे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

हादसे पर क्या बोले आईजी एलओ ?

-आईजी एलओ हरिराम शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। घायलों का बेहतर इलाज के लिए करने के लिए कहा गया है।

-यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

-विशेष विमान से गृह सचिव एसके रघुवंशी को वाराणसी भेजा गया है। उनके साथ एडीजी एलओ दलजीत चौधरी भी गए हैं।

डीजीपी ने दिया ये बयान

-डीजीपी जावीद अहमद के मुताबिक, पुलिस को इतनी भारी भीड़ का अंदाजा नहीं था।

-मौके पर पुलिस फोर्स तैनात थी, लेकिन लाखों की भीड़ का काबू में करने के लिए नाकाफी थी।

-जब तक पुलिस को भीड़ का अंदाजा लगा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी वजह से यह हादसा हुआ।

अब तक 10 मृतकों की शिनाख्त

1. नवल किशोर मिश्र, रायबरेली

2. सावित्री मिश्रा पत्नी नवल किशोर, रायबरेली

3. राजवती, मानपुर, सीतापुर

4. रामवती, हरदोई

5. सुमित्रा उर्फ मसौला, बाराबंकी

6. विमला देवी, शास्त्री नगर, दिल्ली

7. रमपत्ती देवी पत्नी लालजी, लखीमपुर खीरी

8. दशरथ सिंह, गोला, गोरखपुर

9. पृथ्वीपाल सिंह, फतेहपुर

10. इसरावती देवी, गोरखपुर

हादसे में ये हुए हैं घायल

1. बिंदा देवी पत्नी योगेंद्र, हाता बाजार, देवरिया

2. रामदेई पत्नी श्यामबिहारी, घोरावल, सोनभद्र

3. मनोहर, कप्पाखेड़िया, सीतापुर

4. राजकुमारी पत्नी दूधनाथ, सोरांव, इलाहाबाद

5. राधिका पत्नी मिश्रीलाल, रायबरेली

6. पारसनाथ, बाराबंकी

आगे की स्‍लाइड्स में देखें और हादसे का वीडियो और तस्‍वीरें...

pull

accident-10

accident-07

accident-08

आगे की स्लाइड में पढ़िए, हादसे पर कुछ और ट्वीट्स...













आगे की स्लाइड्स में देखिए, कुछ और फोटोज...

accident-09

accident-05

accident-06

accident-03

accident-04

accident-02

accident



\

Next Story