×

STF ने 23 क्विंटल गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा, UP-MP में करते थे सप्लाई

aman
By aman
Published on: 27 May 2018 9:29 PM IST
STF ने 23 क्विंटल गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा, UP-MP में करते थे सप्लाई
X

कानपुर: एसटीएफ ने रविवार (27 मई) को अंतरराज्यीय दो गांजा तस्करों के पास से लगभग 23 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस गांजे की कीमत बाजार में करीब 1.6 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। एसटीएफ घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका, जिससे भारी मात्रा में गांजे के पैकेट बरामद हुए। यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था। इन गांजों को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो फुटकर में इसे 7,000 रुपए प्रति किलो की दर पर बेचते हैं l

एसटीएफ ने नौबस्ता थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर ब्रिज पर रविवार को घेराबंदी कर 10 टायरा वाले एक ट्रक को पकड़ा। एसटीएफ ने तलाशी में इस ट्रक से 23 क्विंटल गांजा बरामद किया। साथ ही दो तस्करों मनोज सोनी और राम सिरोमनि कुशवाहा को भी दबोचाl गांजे से भरा यह ट्रक महोबा जा रहा थाl

मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल, एसटीएफ को बीते कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी, कि आंध्र प्रदेश, उड़ीसा ,बिहार, असम, छत्तीसगढ़ से एक गिरोह गांजा लाकर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में सप्लाई करता है। उप निरीक्षक करुणेश पाण्डेय के मुताबिक, हमारे अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक ट्रक में गांजा महोबा के लिए रवाना हुआ है। एसटीएफ एसपी अभिषेक सिंह ने टीम को गठित कर कानपुर के लिए टीम भेजी। रविवार को हमारी टीम ने नौबस्ता फ्लाईओवर पर ट्रक को दबोच लिया l इस ट्रक से 22 क्विंटल 83 किलो गांजा बरामद हुआ हैl

3,000 रुपए प्रति किलो की दर से लाते थे

पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया, कि 'ये 3,000 रुपए प्रति किलो की दर से गांजा खरीद कर लाते हैं। जिसे यूपी के विभिन्न जिलों में 7,000 रुपए प्रतिकिलो की दर पर बेचते थे l इसकी सप्लाई बांदा, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, कुशीनगर, आगरा आदि जिलों में किया जाता था। इस गांजे की कीमत 1.6 करोड़ रुपए आंकी गई है l



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story