×

UP के CM अखिलेश ने कहा- मायावती को आज से बुआ कहना बंद

By
Published on: 17 Sept 2016 3:33 PM IST
UP के CM अखिलेश ने कहा- मायावती को आज से बुआ कहना बंद
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को बुआ के संबोधन से पुकारते रहे हैं। पता नहीं उन्होंने ये रिश्ता उनसे कैसे बना लिया। मायावती ने तो अखिलेश के पिता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को कभी भाई नहीं माना। सार्वजनिक मंच से भी वो मायावती को बुआ बुलाते रहे हैं।

एक बार मायावती ने भी इस रिश्ते को स्वीकार किया था। वो बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह प्रकरण में हुआ। जब दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ अपशब्द कहे थे । मायावती ने उस वक्त कहा था कि यदि अखिलेश मुझे बुआ मानते हैं तो दयाशंकर को जल्द गिरफ्तार करें । अखिलेश ने इस रिश्ते को निभाया भी ।

दयाशंकर को यूपी पुलिस ने बिहार के बक्सर से पकड़ा था । शनिवार को अखिलेश ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में मायावती का जिक्र आने पर कहा कि अब आज से उन्हें बुआ कहना बंद । अब ऐसे कोई रिश्ते नहीं रहेंगे ।



Next Story