×

गुरदासपुर में बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

 पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी और सुपरस्टार सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। ख़बरों के मुताबिक प्रचार के दौरान हादसा हुआ है। सनी गाड़ी में मौजूद थे, उन्हें चोट लगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 

Rishi
Published on: 13 May 2019 1:58 PM IST
गुरदासपुर में बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
X

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी और सुपरस्टार सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। ख़बरों के मुताबिक प्रचार के दौरान हादसा हुआ है। सनी गाड़ी में मौजूद थे, उन्हें चोट लगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी देखें : सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला- टोटीचोर को वोट न दें

आपको बता दें, पूरा देओल परिवार गुरदासपुर में प्रचार कर रहे हैं। छोटे भाई बॉबी देओल पिता धर्मेंद्र भी लगातार गुरदासपुर में घूम रहे हैं।

ये भी देखें : खन्ना में राहुल बोले- नोटबंदी काले धन के खिलाफ लड़ाई थीं तो गरीब लाइन में क्यों दिखे?



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story