बिहार वाले मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मामला ठोंक दिया है

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। पटना के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में मोदी ने धारा 500 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है।

Rishi
Published on: 18 April 2019 9:54 AM GMT
बिहार वाले मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का मामला ठोंक दिया है
X

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। पटना के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में मोदी ने धारा 500 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है। इस मामले में दो साल की सजा का प्रावधान है। आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष ने 13 अप्रैल को कोलार की चुनावी रैली के संबोधन के दौरान 'मोदी' उपनाम वाले प्रत्येक व्यक्ति को चोर बताया था।

ये भी देखें : ओडिशा में भाजपा प्रत्याशी की कार से मिले चार लाख रुपये

मोदी ने कहा कि राहुल ने इस बात को कई बार दोहराया एवं उनका यह भाषण कई टीवी चैनलों पर लाइव दिखाया गया।

मोदी ने अपनी अर्जी में राहुल पर आरोप लगाया है कि उनके इस तरह के भाषण से जितने भी 'मोदी' टाइटल वाले व्यक्ति हैं, उनको चोर बताया गया है, इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। यह एक आपराधिक कृत्य है। अदालत द्वारा इसकी सजा राहुल गांधी को अवश्य मिलनी चाहिए।

अर्जी में गवाह के रूप में संजीव चौरसिया, नितिन नविन और मनीष कुमार के हस्ताक्षर हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story