TRENDING TAGS :
मप्र और दिल्ली में मतदान के लिए मतदाताओं को उप्र सरकार देगी सवैतनिक अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश और दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसे मतदाता जो यूपी के दैनिक श्रमिक हैं, उन्हें सवैतनिक अवकाश देने का फैसला किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश और दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसे मतदाता जो यूपी के दैनिक श्रमिक हैं, उन्हें सवैतनिक अवकाश देने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल, 06 मई 12 मई तथा 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए उन मतदाताओं को जिनमें उत्तर प्रदेश के दैनिक श्रमिक भी हैं सवैतनिक अवकाश की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसी तरह 12 मई को होने वाले मतदान के लिये दिल्ली संघ राज्य लोकसभा क्षेत्र के उन मतदाताओं को जिनमें उत्तर प्रदेश के दैनिक श्रमिक भी सम्मिलित हैं तथा आजीविका के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैंए उन्हें सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु नियुक्त प्राधिकारियोंए कार्यालयाक्ष्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें...