×

योगी राज में घनघोर ठंडी बीयर का शुभारंभ करने पहुंचीं मंत्री जी, मुसीबत में फंस गये IPS कपल्स

Rishi
Published on: 29 May 2017 7:11 PM IST
योगी राज में घनघोर ठंडी बीयर का शुभारंभ करने पहुंचीं मंत्री जी, मुसीबत में फंस गये IPS कपल्स
X

लखनऊ: उद्घाटन का क्रेज नेतागीरी से अधिकारियों तक फैलता जा रहा है। लेकिन नौकरी की सीमाएं हैं, ये बात शायद प्रदेश के बड़े अधिकारी भूल गये। अब गाज तो गिरनी ही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह के साथ बीयर बार के उद्घाटन में शामिल होने के लिए बिना अनुमति जिला छोड़ने पर दो आईपीएस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया है।

अधिकारी और बार

यूपी में प्रशासनिक अधिकारियों के अंदाज ही निराले हैं। अब देखिए न गौरव सिंह और नेहा पांडेय पति-पत्नी हैं। गौरव रायबरेली में तो नेहा उन्नाव में एसपी हैं। दोनों सोमवार 29 मई को राजधानी लखनऊ में एक बीयर बार के उद्घाटन में शामिल हुए। लेकिन दोनों पति-पत्नी को ये पता नहीं था कि वो अपने लिए मुसीबत बुला रहे हैं।

पुलिस में अनुशासन का पाठ सबसे पहले पढ़ाया जाता है, लेकिन दोनों आईपीएस पति-पत्नी को ये याद ही नहीं रहा कि बिना अनुमति के अपना जिला नहीं छोड़ा जाता। दोनों ने राजधानी आने के लिए अनुमति नहीं ली और न इस बात की सूचना दी कि वो अपने जिले से बाहर जा रहे हैं । अब उनसे कारण बताने को कहा गया है।

मंत्री स्वाति सिंह बनीं मुख्य अतिथि

राज्य की मंत्री स्वाति सिंह बीयर बार के उद्घाटन में मुख्य अतिथि थीं। बीजेपी की सरकार में ये हो कि कोई मंत्री बीयर बार का उद्घाटन करे और उसमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हों। स्वाति सिंह इसका उद्घाटन करेंगी इसके लिए पूरे शहर में होर्डिंग लगाई गई थीं ।

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों की सहूलियत को देखते हुए राजधानी के पास के जिलों में पोस्ट किया गया है लेकिन उनको अनुमति लेनी चाहिए थी। खासकर अभी जब राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजनीतिज्ञ तो कहीं भी किसी भी चीज के उद्घाटन में चले जाते हैं और इससे खुश भी होते हैं। लेकिन किसी पुलिस अधिकारी को ऐसी चीज के लिए ना ही कहना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story