TRENDING TAGS :
मेकेदातू जल परियोजना पर आज तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने आज राज्य विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई है। राज्य सरकार ने यह बैठक मेकेदाटू बांध को लेकर बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब द्रमुक के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां कर्नाटक द्वारा कावेरी नदी के ऊपर मेकेदातू में बांध बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष सत्र की मांग कर रही थीं।
यह भी पढ़ें.....नवजोत सिंह सिद्धू की वाणी को लगा 3 से 5 दिन तक का पूर्ण विराम
शाम चार बुलाया गया है विशेष सत्र
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की ओर से मंगलवार को जारी एक संक्षिप्त अधिसूचना में कहा गया कि सदन की बैठक गुरुवार को शाम चार बजे होगी लेकिन उन्होंने इस सत्र के एजेंडे का जिक्र नहीं किया।
यह भी पढ़ें.....मीजल्स रूबेला का टीका लगते ही 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती
हालांकि अधिसूचना ऐसे दिन आयी है जब द्रमुक के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने तिरुचिरापल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। यह कावेरी डेल्टा का मुख्य क्षेत्र है। विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक को मेकेदातू में अंतराज्यीय कावेरी नदी के ऊपर बांध बनाने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए हरी झंडी देने के खिलाफ किया।
यह भी पढ़ें.....बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
विशेष सत्र पर एमके स्टालिन ने कही ये बात
विशेष सत्र को लेकर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बुधवार को कहा राज्य की विपक्षी दलों के दबाव के बाद राज्य सरकार ने विशेष सत्र बुलाने और केंद्र सरकार द्वारा कावेरी नदी पर कर्नाटक सरकार के प्रस्तावित मेकेदाटू बांध की पूर्व संभावना रिपोर्ट (पीएफआर) को मिली मंजूरी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का तय किया है। स्टालिन ने कहा डीएमके ने सर्वदलीय बैठक कर नए बांध निर्माण के प्रस्ताव की निंदा की थी। साथ ही बैठक में राज्य सरकार से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर भी आग्रह किया गया था।