TRENDING TAGS :
TDP-वाईएसआर का अविश्वास प्रस्ताव आज, समर्थन करेंगे कांग्रेस-वामपंथी दल
तेलुगुदेशम पार्टी ने राजग को छोड़ दिया है। पार्टी के पोलित ब्यूरो ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिय़ा है। पार्टी के संसद में 16 सदस्य हैं। टीडीपी अन्य क्षेत्रीय दलों की तरह आन्ध्र प्रदेश को विशेष दर्जा नहीं दिये जाने के कारण केंद्र से बुरी तरह नाराज है।
नई दिल्ली: तेलुगुदेशम पार्टी ने राजग को छोड़ दिया है। TDP और वाईएसआर आज मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने जा रही हैं जिसका कांग्रेस और वामपंथी दल ने समर्थन करने का ऐलान किया है। टीडीपी के पोलित ब्यूरो ने राजग से अलग होने का यह फैसला सर्वसम्मति से लिय़ा है। पार्टी के संसद में 16 सदस्य हैं। टीडीपी अन्य क्षेत्रीय दलों की तरह आन्ध्र प्रदेश को विशेष दर्जा नहीं दिये जाने के कारण केंद्र से बुरी तरह नाराज है।
पार्टी ने पिछले हफ्ते अपने दो मंत्रियों को मोदी सरकार से हटा लिया था। एक दिन पहले ही वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध विश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस केन्द्र द्वारा आन्ध्र को विशेष दर्जा न दिये जाने से बुरी तरह नाराज है। टीडीपी का राजग से अलग होना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है जबकि उसके दो सदस्य आठ मार्च को ही मंत्रिमंडल से अलग हो चुके हैं।
भाजपा के लोकसभा में दो नामित सांसदों सहित 275 सांसद हैं। राजग से अलग होने का फैसला टीडीपी पोलित ब्यूरो ने सर्वसम्मति से लिया।
आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने कल ही जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का एलान कर दिया था।