×

नई मुश्किल में तेज बहादुर यादव, अब आचार संहिता का केस दर्ज

सोशल मीडिया पर खराब ख़ाने का वीडियो वायरल करने के बाद प्रधानमंत्री के विरुद्ध नामांकन दर्ज कर सोशल मीडिया पर हीरो बने तेज बहादुर के खिलाफ वाराणसी मे मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 3 May 2019 6:05 PM IST
नई मुश्किल में तेज बहादुर यादव, अब आचार संहिता का केस दर्ज
X

वाराणसी: यहां के चुनावी अखाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले चुनाव आयोग ने उनका नामांकन रद्द किया और अब आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। इस मामले में तेज बहादुर के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है|

सोशल मीडिया पर खराब ख़ाने का वीडियो वायरल करने के बाद प्रधानमंत्री के विरुद्ध नामांकन दर्ज कर सोशल मीडिया पर हीरो बने तेज बहादुर के खिलाफ वाराणसी मे मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें— रीवा: राहुल का PM पर वार, कहा- रोजगार, 56 इंच और 15 लाख पर बात नहीं करते

मुकदमा दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में धारा 144 प्रभावी है उसके बाद भी तेज बहादुर समर्थक और खुद नामांकन स्थल के करीब प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ जुटाकर हल्ला गुल्ला करना, धारा 144 का उल्लंघन और आचार संहिता उल्लंघन के मामले मे मैने कैंट थाने में लिखित शिकायत की है।

वहीं इस संबंध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा रहे हैं। यदि तेज बहादुर दोषी पाए जायेंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें— राहुल के नागरिकता पर सवाल उठाने वालों को इस नर्स ने दिया ये जवाब

आपको बता दें कि दो दिन पहले चुनाव आयोग ने तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द कर दिया था। उनके खिलाफ हलफनामे में अधूरी जानकारी देने का आरोप लगा था। हालांकि तेज बहादुर यादव का आरोप है कि नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूं। इसी कारण मेरे खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story