×

टेनिस कोर्ट के बाद अब सानिया फिल्मी पर्दे पर दिखेंगी,रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे उनपर फिल्म

suman
Published on: 9 Feb 2019 1:16 PM IST
टेनिस कोर्ट के बाद अब सानिया फिल्मी पर्दे पर दिखेंगी,रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे उनपर फिल्म
X

जयपुर: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि फिल्मकार रोनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित (बायोपिक) फिल्म बनाएंगे। वे ग्रैंडस्लैम(युगल) जीतने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी है,सानिया ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है।सानिया ने एक कार्यक्रम के इतर कहा कि यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरुआती दौर का काम शुरू हो चुका है।

इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने पैंरेट्स की मर्जी के खिलाफ की शादी, पार्टनर से मिला धोखा

सानिया ने कहा कि यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। हमारी बातचीत काफी शुरुआती दौर में है इसलिए हम शुक्रवार को सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे हैं और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में फैसला होगा। अभी इसमें काफी समय लगेगा।इससे पहले पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों के जीवन पर एमसी मैरीकॉम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एमएस धोनी जैसी बायोपिक बन चुकी हैं।



suman

suman

Next Story