×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाहजहांपुर: दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

प्रत्याशी का कहना है कि वह राष्ट्रपति के चुनाव से लेकर छोटे 18 चुनाव लङ चुके है। ये लोकसभा का चुनाव 19वां है। उनका कहना है कि उसके पास धन नही है। इसलिए वह बैंड बाजे के साथ आया है। ये बैंड बाजा भी लोगों के सहयोग से मिला है। उनका कहना है कि आज मेरी शादी की सालगिरह है।

Roshni Khan
Published on: 8 April 2019 4:35 PM IST
शाहजहांपुर: दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी
X

शाहजहांपुर: एक अनोखा नामांकन जो शहर मे बना रहा चर्चा का विषय। नामांकन कराने के लिए संयुक्त विकास पार्टी का प्रत्याशी बैंड बाजे और बारातियों के साथ नामांकन कराने पहुचा।

धूमधाम से नामांकन कराने के लिए निकले प्रत्याशी को पुल ने रास्ते मे रोक लिया और बैंड बाजा और बारातियों को आगे नही जाने की सलाह दी। उसके बाद दूल्हा प्रत्याशी खुद नामांकन कराने के लिए घोङे पर सवार होकर गया। इस प्रत्याशी का आज शादी की सालगिरह भी है। उसका कहना है कि चुनाव के बाद जीत का गिफ्ट दुल्हन के रूप मे मिलेगा। आपको बता दें कि ये प्रत्याशी राष्ट्रपति का चुनाव से लेकर अभी तक 18 चुनाव लड़ चुका है।

दरअसल इस प्रत्याशी का नाम है वैधराज किशन। संयुक्त विकास पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव का नामांकन कराने के लिए पहुचे। लेकिन वह बैंड बाजे के साथ और गाना गाते हुए जिला कलेक्ट्रेट जा रहे थे। उनके साथ कुछ बाराती भी थे। लेकिन आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने रास्ते मे दूल्हा प्रत्याशी को रोक लिया। उसके बाद बैंड बाजा बंद करा दिया गया। बारातियों को भी जाने की सलाह पुलिस ने दी। उसके बाद घोङे पर सवार होकर प्रत्याशी जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे बने नामांकन कक्ष तक गया। जिस वक्त ये प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए बैंड बाजे के साथ जा रहा था। तभी इसकी काफी तारीफ और चर्चा का विषय बन गया। इस प्रत्याशी की आज शादी की सालगिरह भी है। यही कारण है कि प्रत्याशी ने आज नामांकन कराया है।

ये भी देखें:सिंधू को सिंगापुर ओपन से फार्म में लौटने की उम्मीद

प्रत्याशी का कहना है कि वह राष्ट्रपति के चुनाव से लेकर छोटे 18 चुनाव लङ चुके है। ये लोकसभा का चुनाव 19वां है। उनका कहना है कि उसके पास धन नही है। इसलिए वह बैंड बाजे के साथ आया है। ये बैंड बाजा भी लोगों के सहयोग से मिला है। उनका कहना है कि आज मेरी शादी की सालगिरह है। इसलिए आज नामांकन कराया है। मेरी दुल्हन उस दिन मिलेगी जिस मेरी जीत होगी। उनका कहना है कि चौकीदार कहने वाले लोग झूठे है। लेकिन हम झूठे नही है। वह धन और बल के साथ चुनाव लङ लङते है। लेकिन हम सच्चाई पर लङते है। उनका कहना है कि नामांकन कराने के बाद वह जनता से वोट मांगना शुरू करेंगे।

ये भी देखें:विजय माल्या को बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story