TRENDING TAGS :
कमिश्नर के पैरों में गिरकर रोने लगी महिला, वजह जान हो जायेंगे भावुक
महिला ने धमकी दी है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपने तीन बच्चों के साथ डीएम आफिस के बाहर आत्महत्या कर लेगी।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान एक महिला का उनके पैरों को छूकर न्याय की गुहार लगाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के दोस्तों ने उसकी हत्या की है। पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में हीलाहवाली बरत रही है। महिला ने धमकी दी है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह तीन बच्चों के साथ डीएम आफिस के बाहर आत्महत्या कर लेगी।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुरः प्रेमिका की चाहत में पहले बना भक्त फिर बन गया चोर
ये है पूरा मामला
घटना बंडा थाना के जमुनिया गांव की है। यहां के रहने वाले विक्रम की 5 दिसम्बर की रात भैंसी नदी के पास लाश मिली थी। मृतक की पत्नी विमला देवी अपने तीन बच्चों के साथ आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां आज बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद वार्षिक निरिक्षण के लिए पहुचे थे। पीङित पत्नी विमला देवी के सामने से जैसी ही कमिश्नर गुजरे तो विमला देवी ने उन्हे रोक लिया।
इस दौरान विमला देवी कमिश्नर के पैर छूकर पति के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने लगी। हालांकि जब महिला कमिश्नर के पैर छूने के लिए झुकी तो कमिश्नर खुद को असहज महसूस करने लगे और जल्द ही डीएम ने महिला के हाथ से शिकायती पत्र लेकर न्याय का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग
विमला देवी का कहना है कि 32 दिन बीत जाने के बाद भी उसके पति के हत्यारे दोस्त अवनीश ओमप्रकाश और अरविंद को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि उसके पति को यही दोस्त घर से बुलाने के लिए आये थे। लेकिन उसके बाद उसका पति घर वापस नहीं लौटा था। दूसरे दिन उसके पति की लाश मिली थी। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है।
महिला का कहना है कि आरोपी पकङकर जेल चले जाएं हमे न्याय मिल जाएगा। उसने धमकी भी दी है कि अगर दो दिन के अंदर आरोपी नही पकङे गए तो अपने तीन छोटे छोटे बच्चो के साथ डीएम आफिस के बाहर आत्महत्या कर लेगी। मेरे आत्महत्या का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होगा।
वहीं बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद का कहना है कि महिला ने उनसे मुलाकात की थी। वह उस मामले में एसपी से बात करेंगे। और उस केस की रिपोर्ट मांगेंगे। महिला को इंसाफ मिलेगा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर में मीजल्स रूबेला का टीका लगने से आज फिर 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी