×

बीजेपी से समर्थन की अभी भी है आस: महेंद्र राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पुनः लोकसभा सीट से टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है। हम आपको बता दें कि      महेंद्र राजभर मूलतः रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर गांव के रहने वाले हैं और सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी हैं।

SK Gautam
Published on: 17 April 2019 4:59 PM IST
बीजेपी से समर्थन की अभी भी है आस: महेंद्र राजभर
X

मऊ: जनपद मऊ में भारतीय जनता पार्टी से अपनी टिकट की दावेदारी नाकाम होने के बाद खिसियाए ओमप्रकाश राजभर ने अपने पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने लोक सभा के 39 सीटों पर अपना उमीदवार मैदान में उतार दिया जिसमें घोसी लोकसभा सीट से महेंद्र राजभर को अपना प्रत्याशी उतारा है जोकि वर्ष 2017 में मुख्तार अंसारी के टक्कर में चुनाव चिन्ह छड़ी के दम पर सेकंड फाइटर रहे।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पुनः लोकसभा सीट से टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है। हम आपको बता दें कि महेंद्र राजभर मूलतः रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर गांव के रहने वाले हैं और सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी हैं।

एक प्लाजा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछली बार विधान सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने बाहुबली फिल्म के कटप्पा बनाकर मुख्तार अंसारी को टक्कर दिलवाया था और इस बार कटप्पा से भी बढ़कर अपनी दमखम के बल पर चुनाव लड़ रहा हूं।

ये भी देखें: भाजपा भारत में दो प्रधानमंत्री कभी नहीं बनने देगी : शाह

वहीं भारतीय जनता पार्टी से समर्थन वापसी की बात पर उन्होंने कहा कि अगर अभी भी भाजपा हमें हमारे सिंबल पर टिकट देती है तो विचार किया जा सकता है और नहीं देती है तो हमारी भारतीय जनता पार्टी से कोई अदावत भी नहीं है महेंद्र राजभर ने बताया कि वर्ष 2017 के प्रदर्शन को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे प्रत्याशी बनाया है।

ये भी देखें: नजीब की मां नफीस बोलीं-मेरे बेटे को वापस लाने वाली पार्टी को दूंगी वोट

आपको बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के गठबंधन के दौरान कुल 8 सीटें प्रदेश में मिली थी जिसमें 4 सीटों से सुभासपा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी और हारे हुए 4 सीटों में एक मऊ सदर विधानसभा भी रही जहां पर से की महेंद्र राजभर सेकंड फाइटर के रूप में रहे जिन्होंने मात्र लगभग 6000 वोट के अंतर से मुख्तार अंसारी को 2017 में यहां की जनता ने विधायक बनाया था।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story