×

सपा का ये नेता वोटरों को बांट रहा था रूपये, तभी पहंचे BJP के कार्यकर्ता, आगे हुआ ये

प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर गोण्डा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह पर जनप्रतिनिधि अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दण्डित करने का आग्रह किया है।

Shivakant Shukla
Published on: 4 May 2019 10:06 PM IST
सपा का ये नेता वोटरों को बांट रहा था रूपये, तभी पहंचे BJP के कार्यकर्ता, आगे हुआ ये
X

लखनऊ: चुनाव के दो दिन पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटते हुए पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिह भाजपा कार्यकर्ताओं ने देख लिया तो अब उनकी शिकायत चुनाव आयोग तक कर दी।

अपनी दंबगई और आपराधिक छवि वाले विनोद सिंह उर्फ पंडित गोण्डा से समाजवादी पाटी्र के पंडित सिंह पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने का आरोप है। भारतीय जनता पार्टी ने गोण्डा से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह द्वारा अपने समर्थकों एमएलसी रणविजय सिंह, राम बहादुर सिंह व अपने कई अन्य समर्थकों के माध्यम से जनता में रूपया बांटने व धमकाकर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

ये भी पढ़ें— बीजेपी के नाथ टेंशनमुक्त, कोई नहीं है टक्कर में न संत ना रज्जो की मम्मी

प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर गोण्डा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह पर जनप्रतिनिधि अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दण्डित करने का आग्रह किया है।

जेपीएस राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह भाजपा प्रत्याशी के प्रति जनता के अपार समर्थन के कारण बौखलाहट में हैं। जिस कारण क्षेत्र में दबंग व अपराधिक छवि के गठबंधन प्रत्याशी अपने लोंगो के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर जनता पर डरा धमकाकर वोट हथियाने का बरबस प्रयास के साथ-साथ धन बांटकर मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है।

ये भी पढ़ें— लड़ाई प्रतिष्ठा की: राहुल-स्मृति के बीच मुकाबले के लिए तैयार है अमेठी

पूर्व में भी मायावती जी स्वयं उस क्षेत्र में जाकर मंच से भाजपा के एक प्रत्याशी को धमका कर वोट गठबंधन के पक्ष में डालने की बात कह चुकी है। ऐसे में गोण्डा प्रत्याशी को और बल मिल गया है। जिसके कारण वो मतदाताओं को डरा कर व भविष्य में हानि पहुंचाने के डर से जनता के वोट पाने के लिए चुनाव आयोग व लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक में रखकर किसी भी तरीके से वोट पाने में लगे हैं|

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि समाजवादी पार्टी व बसपा चार चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है तथा अब वो 2014 से भी बुरी हार देखकर धन बल का इस्तेमाल कर सम्मान जनक स्थान पाने में लगी है। ऐसे में भाजपा विपक्षी दलों की अनैतिक हरकतों को देखते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर गठबंधन की अराजकता पर लगाम लगाने व निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें— शाहजहांपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 8 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान 6 मई को



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story