×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

असम में इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या थोड़ी कम

राज्य में गुवाहाटी संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण में मतदान होना है। इस सीट से सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवार भाजपा की क्वीन ओजा, कांग्रेस की बबीता शर्मा, पूर्वांचल जनता पार्टी (सेक्युलर) की मामोनी शर्मा और निर्दलीय जुनमनी देवी खौंड और रूबी नियोग चुनाव लड़ रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 21 April 2019 2:59 PM IST
असम में इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या थोड़ी कम
X

गुवाहाटी: असम में लोकसभा चुनाव लड़ रही महिला उम्मीदवारों की संख्या में थोड़ा-सा अंतर आया है। पिछली बार के चुनाव में 16 उम्मीदवारों के मुकाबले इस बार केवल 14 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं।

ये भी देखें:लाखों का पासवर्ड बना ‘123456’: अध्ययन

राज्य में गुवाहाटी संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण में मतदान होना है। इस सीट से सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवार भाजपा की क्वीन ओजा, कांग्रेस की बबीता शर्मा, पूर्वांचल जनता पार्टी (सेक्युलर) की मामोनी शर्मा और निर्दलीय जुनमनी देवी खौंड और रूबी नियोग चुनाव लड़ रही हैं।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दो महिलाएं गौहाटी से भाजपा की बिजॉय चक्रवर्ती और सिलचर से कांग्रेस की सुष्मिता देव संसद पहुंची थीं।

चक्रवर्ती को इस बार टिकट नहीं दिया गया जबकि देव को उनके निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने 2014 के मुकाबले एक कम यानी दो महिला उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दल बीपीएफ ने एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी देखें:भाजपा सरकार ही है जिसने पवार को पद्म विभूषण दिया था : सुप्रिया सुले

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने दो महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया है जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल और पूर्वांचल जनता पार्टी (सेक्युलर) ने एक-एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। चार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story