×

हजरतगंज में बीएसपी का प्रदर्शन,लखनऊ के इन रास्तों से न जाएं

Rishi
Published on: 21 July 2016 5:12 AM IST
हजरतगंज में बीएसपी का प्रदर्शन,लखनऊ के इन रास्तों से न जाएं
X

लखनऊः बीजेपी के नेता द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अमर्यादित बयान को लेकर बीएसपी आज हजरतगंज में प्रदर्शन कर रही है। इसे देखते हुए राजधानी के हजरतगंज इलाके को प्रशासन ने छावनी में बदल दिया है। हजरतगंज चौराहे की ओर ट्रैफिक भी रोका गया है। बीजेपी कार्यालय की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग लगी है। भारी संख्या में पुलिस और मजिस्ट्रेट लगाये गए हैं।अभी और भीड़ आने का अनुमान है पुलिस हलकान दिख रही है।

यह भी पढ़ें... माया के अपमान पर सड़कों पर उतरी BSP, दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग

बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधान सभा,हजरतगंज चौराहे पर धरना प्रर्दशन के चलते यातायात का डायवर्जन

1-धरना प्रर्दशन के समय विधानसभा मार्ग पर रायल होटल तथा हजरतगंज के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णातया प्रतिबन्धित रहेगा।

2-चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह के0के0सी0 तिराहें से लोको, कैन्ट, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

3-चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग तिराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से बाये/दाहिने मुडकर कैसरबाग/सदर की तरफ जा सकेगे। 4-सिकन्दरबाग चौराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग से दाहिने/बाये दैनिक जागरण, पीएनटी/सहारागंज, चिरैयाझील, क्लार्क अवध/परिवर्तन चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

5-वीआईपी रोड/सुल्तारनपुर रोड से आने वाले सभी प्रकार के वाहन एसएन पेट्रोल पम्प ओबर ब्रिज /कटाईपुल से डीएसओ हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन, लालबत्ती बंदरियाबाग गोल्फ क्लब गॉधी सेतु होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

-बीएसपी के प्रदर्शन से हजरतगंज चौराहे पर जाम लगा हुआ है।

-एक साइड से आवागमन जारी है लेकिन जाम की स्थित बनी हुई।

-हजरतगंज से बालिंगटन चौराहे तक जाम है वहीं सिकंदराबाद चौराहे तक भी जाम बना हुआ है।

-प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरफ से हजरतगंज तक वाहन नहीं जाने दिया जा रहा है।

-हजरतगंज की ओर आने वाली सड़कों पर बैरीकेडिंग भी लगा दी गई है।

-इस दौरान जाम में एम्‍बुलेंस भी फसी हुई हैं ।

-फिलहाल, हजरतगंज चौराहे पर जाने से बचें।

देर रात तक हुई मीटिंग

-पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बुधवार देर रात तक मीटिंग की थी।

-मीटिंग में बीएसपी के विरोध प्रदर्शन को हजरतगंज तक सीमित रखने पर चर्चा हुई थी।

छावनी जैसा हजरतगंज

-एसएसपी मंजिल सैनी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

-हजरतगंज में 4 एएसपी, 10 सीओ और 20 एसओ तैनात हैं।

-पुलिस के 200 सिपाहियों को भी यहां तैनात किया गया है।

-इनके अलावा 5 कंपनी पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story