TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव: आज यहां मोदी-योगी और अमित शाह करेंगे रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
नई दिली: चढ़ती गर्मी में सियासत का पारा जैसे-जैसे चढ़ रहा है। वैसे-वैसे मोदी के तेवर और भी तूफानी होते जा रहे हैं। पीएम मोदी आज गुजरात के जूनागढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद वो तापी में भी चुनावी रैली करेंगे। हम आपको ये भी बता दें कि तीसरी रैली गोवा में होगी।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी की पहली रैली सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ नगर में होगी जबकि दूसरी रैली दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल तापी जिले के सोनगढ़ तालुका के गुनसडा गांव में होगी।
ये भी देखें: अमेठी से आज राहुल गांधी करेंगे नामांकन, सोनिया, प्रियंका और राबर्ट वाड्रा भी रहेंगे साथ
गुजरात भाजपा की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘10 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री मोदी जूनागढ़ नगर में एक सभा को संबोधित करेंगे। वहां पर जूनागढ़ और पास के पोरबंदर लोकसभा क्षेत्रों के लोग जुटेंगे।’’ इसमें कहा गया है कि बाद में दोपहर में प्रधानमंत्री तापी जिले के सोनगढ़ नगर के गुनसडा गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे जो कि बारडोली लोकसभा सीट का हिस्सा है।’’
योजना के मुताबिक प्रधानमंत्री उस रैली में बारडोली के साथ ही पास के नवसारी लोकसभा क्षेत्रों के लोगों को भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने 2014 में राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से सभी पर जीत दर्ज की थी।
अमित शाह एटा-फीरोजाबाद में करेंगे जनसभा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया तो भाजपा ने दूसरे और तीसरे चरण के क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को प्रदेश की दो, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं की सभा और कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
ये भी देखें: पड़ोसी इमरान को पीएम मोदी से शांति की उम्मीद, कांग्रेस को जंग की
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को एटा लोकसभा क्षेत्र के भागवत इंटर कालेज, कासगंज और फिर पीडी जैन इंटर कालेज फीरोजाबाद में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंवला लोकसभा क्षेत्र में जन सभा को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह आंवला लोकसभा क्षेत्र के सीएस इंटर कालेज फरीदपुर, फिर बदायूं लोकसभा क्षेत्र के मुजडिया तिराहे के सामने बिलसी, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के बाह और सबसे बाद में एटा क्षेत्र के एमजी कालेज ग्राउंड जलेसर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डुमरियागंज क्षेत्र के शोहरतगढ़ में चुनावी जनसभा और विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के पक्ष जनसभा और विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हाथरस, अलीगढ़ और बुलंदशहर में संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे।