TRENDING TAGS :
UP: इंवेस्टर्स समिट के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, सुरक्षा चाक-चौबंद
लखनऊ: योगी सरकार इंवेस्टर्स समिट को लेकर खासा उत्साहित और सजग है। इसी क्रम में समिट के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। निवेशकों और आमंत्रित अतिथियों के ठहरने वाले स्थानों को भी इस ट्रैफिक प्लान में शामिल किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए कार्यक्रम स्थल के पास के पार्किंग स्थल तक चिन्हित कर लिए गए हैं।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (13 फरवरी) को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान प्रमुख सचिव को यह भी बताया गया कि होटलों, ठहराव स्थल और टैक्सी ड्राइवरों के सत्यापन का काम भी चल रहा है।
525 कारें, 40 बसों का इंतजाम
होटलों से कार्यक्रम स्थल तक निवेशकों और अतिथियों को ले जाने के लिए 525 कारें, 40 बसें तथा पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए 10 मर्सडीज बसों का इंताजम किया गया है। विद्युत और फायर सुरक्षा ऑडिट कराया जा चुका है। साथ ही चिकित्सा सुविधा की पर्याप्त व्यवस्था के लिए एएसएल एंबुलेंस को भी लगाया गया है।
1,600 नए मोटर साईकिल खरीदे गए
वहीं, डायल 100 के तहत 1,600 नए मोटर साईकिल खरीदे गए हैं। सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की निगरानी के लिए होटलों, रास्तों, ट्रैफिक सिग्नलों के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त कैमरे लगाए गए हैं। ट्रैफिक लाइट और राजधानी की पूरी सुरक्षा के लिए 4,500 पुलिस कर्मियों की तैनात की जाएगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास 600 पुलिस कर्मियों की तैनात होगी। इस बैठक में परिवहन, ऊर्जा, एलडीए, चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण और नगर विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।