×

कहीं पायल पहनना खटका तो कहीं पत्नी का सड़क पर आगे चलना, दे दिया तलाक

Gagan D Mishra
Published on: 22 Aug 2017 3:10 PM IST
कहीं पायल पहनना खटका तो कहीं पत्नी का सड़क पर आगे चलना, दे दिया तलाक
X
कहीं पायल पहनना खटका तो कही पत्नी का सड़क पर आगे चलना मंजूर नहीं, दे दिया तलाक

दुबई: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद हर जगह तीन तलाक पर ही चर्चा हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में तीन तलाक पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है। वैसे तीन तलाक का मुद्दा यूं ही नहीं गरमाया है। छोटी-छोटी बातों को लेकर तलाक देने के कारण तमाम मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी मुसीबतों में घिर गयी। देश ही नहीं बल्कि दूसरे मुल्कों में तलाक के अजीबोगरीब मामले मिलते हैं।

यह भी पढ़ें...#TripleTalaq: मोदी बोले- मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा बराबरी का हक

सऊदी अरब में तो तलाक का ऐसा मामला सामने आया है जो वास्तव में सबको हैरान करने वाला है। एक व्यक्ति को सडक़ पर अपनी पत्नी का आगे चलना भी बर्दाश्त नहीं हुआ। एक न्यूज चैनल के अनुसार उस व्यक्ति को पत्नी का सडक़ पर आगे-आगे चलना काफी नागवार गुजरा। उसने अपनी पत्नी को ऐसा न करने के लिए बार-बार चेतावनी दी मगर पत्नी ने इसके बावजूद पति की बात नहीं मानी। फिर क्या था। गुस्से में पति ने सिर्फ इसी आधार पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। वैसे न्यूज़ चैनल ने इस व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें...#TripleTalaq : दारुल उलूम देवबंद का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

भेड़ का सिर नहीं परोसा तो तलाक

सऊदी अरब का ही एक और मामला भी सामने आया है। इस मामले में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस आधार पर तलाक का फैसला सुना दिया कि उसने डिनर में भेड़ का सिर नहीं परोसा था। पति ने अपने दोस्तों को इस डिनर में बुलाया था। डिनर खाकर दोस्तों के चले जाने के बाद इस मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने पत्नी पर दोस्तों के सामने खुद को जलील करने का आरोप मढ़ दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को सिर्फ इतनी छोटी सी बात को लेकर तलाक दे दिया।

हनीमून में पायल पहनना मंजूर नहीं

एक अन्य मामला तो और भी अजीबोगरीब है। इसमें एक पायल तलाक का कारण बन गयी। पति ने हनीमून के समय पायल पहनने से पत्नी को मना किया था मगर पत्नी ने पति की बात नहीं मानी। इसे लेकर पति इतना नाराज हुआ कि उसने पत्नी को तलाक दे दिया। ये घटनाएं इस बात की तस्दीक करती हैं कि छोटी-छोटी बातों को लेकर तलाक की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं के कारण तमाम मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी में अंधेरा छाया हुआ है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story