TRENDING TAGS :
मुश्किल में नरसिंह, डोपिंग में WADA ने क्लीनचिट को दी चुनौती
रियो डी जेनेरोः 74 किलो भार वर्ग में पहलवान नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में हिस्सा लेना खटाई में पड़ता दिख रहा है। डोपिंग के मामले में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह को क्लीनचिट दे दी थी। इस क्लीनचिट के खिलाफ विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने पंचाट (सीएएस) में अपील की है। भारतीय दल के शेफ-द-मिशन राकेश गुप्ता के मुताबिक वाडा की अपील पर सुनवाई जारी है।
4 साल के लिए बैन हो सकते हैं नरसिंह
नरसिंह यादव के सैंपल 'ए' और 'बी' में प्रतिबंधित दवा 'मीथेडिनोन' मिली थी। इसके बाद नाडा ने रियो ओलंपिक में उनके हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी। नरसिंह ने नाडा के सामने कहा था कि प्रतिबंधित दवाइयां उन्होंने नहीं लीं, एक अन्य पहलवान ने साजिश के तहत उनके खाने में ये दवा मिला दीं। नरसिंह ने पीएम मोदी से भी इस मामले में दखल की गुजारिश की थी। नरसिंह का पक्ष सुनने के बाद नाडा ने उन्हें रियो जाने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन अगर वाडा की अपील पर पंचाट से नरसिंह के खिलाफ फैसला आता है, तो वह 4 साल के लिए बैन किए जाएंगे।
19 अगस्त से हैं नरसिंह के मुकाबले
नरसिंह यादव को 19 अगस्त को रियो में मुकाबले शुरू करने थे। भारतीय कुश्ती संघ के चेयरमैन सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि उन्हें वाडा की अपील के बारे में सोमवार को ही पता चला। वकील के जरिए संघ ने अपना जवाब भेज दिया है। अब 18 तारीख को सुनवाई है। वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि 18 तारीख को नरसिंह के वकील विदुष्पत सिंघानिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचाट में नरसिंह का पक्ष रखेंगे।