×

नोटबंदी : दो दिन बैंक बंद लोगों को लेनी पड़ी एटीएम की शरण

By
Published on: 26 Nov 2016 11:26 AM IST
नोटबंदी : दो दिन बैंक बंद लोगों को लेनी पड़ी एटीएम की शरण
X

atm

लखनऊ: आगर आज आप बैंक से पैसा निकालने जा रहे है तो ठहर जाईए। क्योंकि शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण आप बैंक से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। जिसके चलते दो दिन आपको सिर्फ एटीएम का ही सहारा लेना पडेगो। आपको बता दें कि एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2500 रूपए ही निकल सकेंगे। सोचने वाली बात तो ये ही है कि देश के आधे बैंको से पैसे नहीं निकल रहे है। इसके चलते लोगों को दो दिन में काफी दिक्कते आ सकती है।



Next Story