×

मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी आर्थिक मदद, मां बोली अब मेरी दो बेटियां

Rishi
Published on: 9 July 2017 6:51 PM IST
मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी आर्थिक मदद, मां बोली अब मेरी दो बेटियां
X

कानपुर : अक्सर विवादों में रहने वाली कानपुर पुलिस ने एक अनोखी मिसाल पेश कर सबका दिल जीत लिया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई थीl मृतक अपने घर का अकेला कमाने वाला था, परिवार की आर्थिक स्थित बेहद ख़राब हैl यह देख पुलिसवालों का दिल पसीज गया ,पुलिसकर्मियों ने स्वयं और कुछ कारोबारियों मदद लेकर पीड़ित परिवार को 63 हजार रुपये की आर्थिक मदद कीl मृतक की माँ और पत्नी को थाने में बुलाकर एसपी साउथ ने अपने साथियों के साथ ये धनराशी भेंट कीl

बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित मुंशी पुरवा निवासी सचिन लोडर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता थाl परिवार में माँ रेनू, पत्नी रश्मि व बहन पूजा के साथ रहता थाl बीते शुक्रवार को बारिश बंद होने के बाद सचिन छत पर पड़े जाल से त्रिपाल हटाने गया थाl तभी घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया थाl सचिन की मौके पर ही मौत हो गई थीl

मृतक की माँ ने बताया कि बेटे की शादी दो साल पहले रश्मि से हुई थीl वही हमारे परिवार का सहारा था, अभी एक बहन की शादी की भी जिम्मेदारी उस पर थी l लेकिन मेरा तो सब कुछ चला गया, यदि बेटी नही होती तो मै भी उसी के साथ मर गई होतीl

उन्होंने कहा कि बहु रश्मि के कोई बच्चा नही है, मेरा बेटा तो चला ही गया है l अब मै यही चाहूंगी कि रश्मि की भी शादी करा दूँl अब मेरे दो बेटी है जैसे पूजा वैसे ही रश्मिl

परिवार की यह स्थिति देख बाबु पुरवा इन्स्पेक्टर दिनेश यादव का दिल पसीज गया l उन्होंने अपने थाने के पुलिस कर्मियों से इस परिवार को आर्थिक मदद करने को कहा l उन्होंने खुद 15 हजार रुपये दिए ,इसके साथ ही थाने से टोटल 43 हजार रुपये जमा हो गए ,इसके साथ ही केस्को के जेई सुधीर जायसवाल ने 10 हजार की मदद की और 10 हजार रुपये एक व्यपारी ने दिए l इस तरह से तोटक 63 हजार रुपये जमा हो गए l

पुलिस ने पीड़ित परिवार थाने बुलाकर उनको सहयोग राशी भेट की l वही बाबुपुरवा इन्स्पेक्टर दिनेश यादव के मुताबिक हमारा प्रयास रहेगा की इस परिवार जितना ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद के लिए हम प्रयास करते रहेगे l



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story