×

आखिर कब टूटेगा मुलायम का मौन, नेताजी पर टिकी हैं सबकी निगाहें

By
Published on: 16 Sept 2016 9:02 AM IST
आखिर कब टूटेगा मुलायम का मौन, नेताजी पर टिकी हैं सबकी निगाहें
X

mulayam singh yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में काले बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार का दिन पार्टी के लिए बेहद खास माना जा रहा है। सभी की निगाहें नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के अगले कदम पर टिकी हुई हैं। यूपी के समाजवादी कुनबे में अब जो भी होगा वो सपा सुप्रीमो मुलायम ही करेंगे। अब मुलायम का मौन टूटने के बाद ही पता चलेगा कि परिवार में चल रही कलह को विराम मिलेगा या फिर पार्टी में विघटन।

गुरुवार को शिवपाल ने मुलायम और अखिलेश से बात की थी। इसके बाद देर रात उन्होंने मत्री पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया, हालांकि सीएम अखिलेश ने शिवपाल का इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया है। इसके बाद से यूपी के सबसे बड़े राजनैतिक कुनबे में आपसी मतभेदों के चलते बिखराव की स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें... सपा संग्राम LIVE : समाजवादी पार्टी दफ्तर पर उमड़े शिवपाल समर्थक

-शिवपाल समर्थक विधायकों का 7 केडी पर जमावड़ा लगा हुआ है।

-समर्थक शिवपाल को फिर से ससम्‍मान वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं।

-वहीं 5 केडी मार्ग सीएम आवास पर शांति दिख रही है।

-मुलायम के अगले कदम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें गुरुवार को क्‍या हुआ था...

गुरुवार को क्‍या हुआ था

-गुरुवार को शिवपाल यादव ने अखिलेश मंत्रिमंडल के साथ-साथ उत्तर-प्रदेश के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

-यह खबर फैलते ही यूपी के सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया।

-शिवपाल यादव के इस्तीफा देते ही उनके मंत्री आवास 7 केडी (कालिदास मार्ग), जो सीएम आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, उसके बाहर समर्थक विधायकों का जमावड़ा लग गया।

-करीब 12.30 बजे शिवपाल यादव समर्थकों से मिलने आवास से बाहर आए।

यह भी पढ़ें... VIDEO: अखिलेश का अमर पर निशाना, कहा-बाहरी रहेंगे बाहर तभी आराम से चलेगी पार्टी

शिवपाल यादव ने कहा,”मेरी आप सबसे गुजारिश की आप सभी कार्यकर्ता शांत रहे। हम आपके साथ खड़े हैं। आराम से घर जाकर सोएं और हमें भी सोने दें। मैं कल सुबह आकर सबसे बात करूंगा।” वहीं, समर्थकों ने शिवपाल की अपील को नकारते हुए जाने से इंकार कर दिया। साथ ही नारेबाजी और ज्यादा तेज कर दी।

लगातार बढ़ रहा है समर्थकों का हुजूम

शिवपाल यादव ने भले ही विधायकों और समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की हो, लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा आवास के बाहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ समर्थक तो उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं और आंखों में आंसू हैं।

आगे की सलाइड्स में पढ़ें गुरुवार का घटनाक्रम...

गुरुवार को ऐसा रहा समाजवादी पार्टी का सुबह से रात तक का सफर

सुबह 10:15 बजे- सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव लखनऊ पहुंचे

12:30 बजे- प्रो. रामगोपाल सीएम अखिलेश यादव से मिले

2:15 बजे- शिवपाल यादव लखनऊ पहुंचे

3:10 बजे- मुलायम सिंह यादव भी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे

5:30 बजे- शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने गए

7:30 बजे- शिवपाल यादव सीएम अखिलेश यादव से मिलने उनके 5 केडी आवास पहुंचे

9:45 बजे- शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश अद्द्यक्ष और मंत्री पद से इस्तीफा दिया

10:40 बजे- सीएम अखिलेश ने शिवपाल यादव का इस्तीफा नामंजूर

11:00 बजे- शिवपाल यादव के आवास पर जुटने लगे समर्थक

12:25 बजे- शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव संग आवास के बाहर आए

आगे की स्‍लाइड्स में देखें शिवपाल के घर पर लगा समर्थकों का जमावड़ा...

shivpal-02

shivpal-house

shivpal



Next Story