×

BJP-JDU से बदला लेने के लिए उपेंद्र दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे

महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। रालोसपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर- से चुनाव लड़ेंगे।

Rishi
Published on: 4 April 2019 9:24 AM IST
BJP-JDU से बदला लेने के लिए उपेंद्र दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे
X

पटना : महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। रालोसपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा दो लोकसभा सीटों -काराकाट और उजियारपुर- से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी देखें : कोर्ट से बोला विजय माल्या: बीवी-बच्चों की कमाई और उधारी पर कट रही है जिंदगी

कुशवाहा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दबाव और लोगों की भावना को देखते हुए उन्हें दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला करना पड़ा है।

पश्चिम चंपारण सीट से ब्रजेश कुशवाहा तथा पूर्वी चंपारण से आकाश कुमार सिंह प्रत्याशी हैं। आकाश कांग्रेस नेता अखिलेश कुमार सिंह के बेटे हैं। जमुई सीट से भूदेव चौधरी को मैदान में उतर चुके हैं।

ये भी देखें : अवैध प्रवासी देश के लिए ‘दीमक’,दूसरे कार्यकाल में घुसपैठिये होंगे बाहर: अमित शाह

उपेन्द्र उजियारपुर से नौ अप्रैल व काराकाट से 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।

उजियारपुर में उनका मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नित्यानंद राय से और काराकाट में जद (यू) के महाबली सिंह से होगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story