×

UPSIDC से बड़ा खुलासा : भूमाफियाओं के प्रभाव में हैं एमडी रणबीर प्रसाद !

Rishi
Published on: 15 Nov 2017 9:00 PM IST
UPSIDC से बड़ा खुलासा : भूमाफियाओं के प्रभाव में हैं एमडी रणबीर प्रसाद !
X

लखनऊ : उप्र राज्य औदयोगिक विकास निगम ( यूपीएसआईडीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) रणबीर प्रसाद ने पहले वर्षों से आवंटित 100 से ज्यादा औदयोगिक प्लाटों को निरस्त करने आदेश दिया। इस पर मीडिया में खूब वाहवाही लूटी गई। कुछ महीने बाद वह अचानक अपने आदेश से ही पल्टी मार गए और आवंटियों को प्लाट वापस लेने का अधिकार सौंप दिया। उन्हें बाकायदा समय दिया गया ताकि वह अपने प्लाट दूसरे को सौंप सके। पहले इसके लिए अक्टूबर तक की मियाद तय की गई ​थी। अब इस मियाद को भी आगे बढाकर 31 दिसम्बर तक कर दिया गया है।

मजे की बात यह है कि जिन प्लाटों को दोबारा बेचने से निगम को सैकड़ो करोड़ का फायदा होता। अब वही फायदा बिचौलिए उठाएंगे।

ये भी देखें: HC: UPSIDC प्लाट आवंटन घोटाले की CBI जांच मामले में निर्णय सुरक्षित

विभागीय मंत्री सतीश महाना ने प्रदेश की औदयोगिक नीति को कैबिनेट से मंजूरी के बाद कहा था कि जिन इंडस्ट्रियल प्लाटों पर वर्षों से उदयोग नहीं लग सका है। उन्हें वापस लिया जाएगा ताकि इंडस्ट्रियल लैंड बैंक में बढोत्तरी हो। पर पर्दे के पीछे कुछ और ही खेल चल रहा था।

निगम के एमडी रणबीर प्रसाद ने 14 जून को निगम की 295वीं बैठक में खाली भूखण्डों के हस्तांतरण के लिए 31 अगस्त तक का मौका दे दिया। इस शर्त के साथ कि भूमि पर एक साल के अंदर औदयोगिक इकाईयां स्थापित हो जाए। पर यह समय भी बीत गया तो निगम की नौ अक्टूबर की बैठक में यह तिथि बढाकर 31 दिसम्बर तक कर दी। हैरानी की बात यह है कि विभागीय मंत्री ने जिस नीति पर मीडिया के सामने खूब वाहवाही लूटी थी। एमडी रणबीर प्रसाद ने उन्हीं के नीतियों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जानकारों के मुताबिक यदि निगम इन प्लाटों को निरस्त कर पुन: बेचता तो इससे निगम को सैकड़ों करोड़ के राजस्व का लाभ होता। पर एमडी ने भूमाफियाओं के प्रभाव में आकर अपने दिए गए आदेश को लगातार बदल रहे हैं। इससे निगम को सैकड़ों करोड़ के राजस्व का चूना लग रहा है और योगी सरकार की साख को जो बट्टा लग रहा है वह अलग।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story