×

1.5 फुट से ऊंचा न हो शूज स्टैंड, दरवाजे पर बप्पा की मूर्ति है अशुभ

Admin
Published on: 22 Feb 2016 4:11 PM IST
1.5 फुट से ऊंचा न हो शूज स्टैंड, दरवाजे पर बप्पा की मूर्ति है अशुभ
X

लखनऊ: सुंदर, स्वच्छ और वास्तुरहित घर हर किसका सपना होता है। ज्यादातर लोग घर बनावाते समय खास बातों का ख्याल रखते है, लेकिन कहीं ना कहीं चुक हो जाती है। अगर आपसे भी कही घर बनवाते समय कोई गलती हो गई है तो आप उस बाद में भी उपाय करके सुधार सकते है। वैसे तो वास्तु विशेषज्ञ को ही घर और अन्य भवन को दिखाना चाहिए। ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित सागर जी महाराज वास्तु दोष को दूर करने के लिए आसान से तरीके बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप घर में सुख-शांति ला सकती है।

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

वास्तु संबंधित बहुत ही उपयोगी और आसान उपाय

-बैठक कक्ष में सामने की दीवार पर दो सूरजममुखी के फूलों की फोटो लगाएं।

-घर के बाहर के बगीचे और दक्षिण-पश्चिम के कोने को हमेशा रोशन रखें।

-घर के अंदर दरवाजे के सामने कचरे का डिब्बा न रखें।

-घर के किसी भी कोने में खासकर मध्य में जूते-चप्पल (मृत चर्म) न रखें।

-जूतों के रखने का स्थान घर के प्रमुख व्यक्ति के कद का एक चौथाई डेढ़फुट से ज्यादा न हो।

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

तुलसी लगाएं

-घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं, इससे परिवार में प्रेम बढ़ता है।

-तुलसी के पत्तों के नियमित सेवन से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।

-ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) को हमेशा साफ-सुथरा रखें,जिससे सूर्य की किरणें घर में प्रवेश कर सकें।

-जो बच्चे में पढ़ने में कमजोर हैं, उन्हें पूर्व की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए।

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

सोने की हो ये दिशा

-जिन कन्याओं के विवाह में विलम्ब हो रहा है, उनका कमरा वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) होना चाहिए।

-रात को सोते वक्त व्यक्ति का सिर हमेशा दक्षिण दिशामें होना चाहिए। उत्तर दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए।

-इससे अनिद्रा रोग होने की संभावना होती है साथ ही व्यक्ति की पाचन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है।

-घर में कभी-कभी नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।

-घर का प्रवेश द्वार एकदम स्वच्छ होना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी आने की संभावना बढ़ जाती है।

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

ये चिन्ह है शुभ

-प्रवेश द्वार के आगे स्वस्तिक, ॐ, शुभ-लाभ जैसे मांगलिक चिह्नों को उपयोग अवश्य करें।

-प्रवेश द्वार पर कभी ‍भी बिना सोचे-समझे गणेशजी न लगाएं। हमेशा दक्षिण-उत्तरमुखी द्वार पर ही गणेशजी लगाएं।

-विवाह पत्रिका कभी भूलकर भी न फाड़े क्योंकि इससे व्यक्ति को गुरु और मंगल का दोष लग जाता है।

-घर के शयन कक्ष में देवी-देवताओं की ज्यादा तस्वीरें न रखें ।

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

शयन कक्ष हो ऐसा

-शयन कक्ष में टेलीविजन न रखें, क्योंकि इससे शारीरिक क्षमताओं पर विपरीत असर पड़ता है।

-शयन कक्ष में पलंग ऐसी बिछाये कि पूर्व और उत्तर में खाली जगह ज्यादा रहे।

- कमरो की सजावट ज्यादा हल्का होने के साथ-साथ ज्यादा भरा नहीं रहना चाहिए।

-रसोई घर में पूरब में चुल्हा और दक्षिण में ओवन रखना चाहिए ।



Admin

Admin

Next Story