×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक 13.58 प्रतिशत मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में सुबह 10 बजे तक क्रमश: 15.47 प्रतिशत, 11.50 प्रतिशत, 14.60 प्रतिशत, 14.00 प्रतिशत एवं 12.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है ।

Roshni Khan
Published on: 23 April 2019 9:34 AM IST
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक 13.58 प्रतिशत मतदान
X

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में मंगलवार को सुबह 10 बजे तक 13.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

ये भी देखें:छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रारंभ

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में सुबह 10 बजे तक क्रमश: 15.47 प्रतिशत, 11.50 प्रतिशत, 14.60 प्रतिशत, 14.00 प्रतिशत एवं 12.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है ।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ घाटी वाले इलाकों में घुड़सवार और जल क्षेत्र में नाव से भी गश्त की जा रही है ।

सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णिया और सहरसा जिले में एक-एक हेलीकॉप्टर और पटना में एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए करीब 58,700 कर्मी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर माइर्को ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं तथा 162 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।

तृतीय चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर इन लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है ।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय शाम 4 बजे तक निर्धारित है।

ये भी देखें:केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 89,09,263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 46,55,306 पुरूष मतदाता, 42,44,284 महिला मतदाता, 225 थर्ड जेंडर तथा 9,448 सेवा मतदाता शामिल हैं ।

इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में बंद हो जाएगा। इनमें 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं ।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story