TRENDING TAGS :
भारी बारिश से गिरी घर की दीवार, दो मासूमों समेत तीन की मौत
बहराइच: श्रावस्ती जनपद के गिलौला इलाके में शनिवार को भारी बारिश से एक ग्रामीण के घर की दीवार गिर गई। दीवार में दबकर दो मासूमों व एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है। जिला प्रसाशन की तरफ से परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।
गांव में मचा कोहराम
गिलौला विकासखण्ड में स्थित परेवपुर ग्राम में भुसैली का मकान है। शनिवार अल्प सुबह में जब सभी लोग घर मे सो रहे थे। तभी तेज बारिश की वजह से अचानक घर की कच्ची दीवार ढह गई। घर में सो रही भुसैली कि पत्नी सुशीला व उसकी बेटी सुमन नाती सचिन व नतिनी रुचि दीवार में दब गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन दम घुटने की वजह से सुशीला, सचिन व रुचि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सुमन को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके के लोग सकते में हैं। गांव में हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है।