×

गर्मियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो फॉलो करें ये कूल ट्रेंड

Manali Rastogi
Published on: 24 Jun 2018 3:36 PM IST
गर्मियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो फॉलो करें ये कूल ट्रेंड
X

लखनऊ: हर किसी को गर्मियों में आरामदायक कपड़े पहनना अच्छा लगता हैं पर उसी के साथ हम स्टाइलिश भी दिखना चाहते हैं लेकिन कपड़े जो की स्टाइलिश हो और साथ ही में आरामदायक भी हो ऐसे कपड़े चुनना काफ़ी मुश्किल हो जाता हैं। मगर इस बार गर्मियों के कपड़ों का ट्रेंड हमे स्टाइलिश भी दिखायेगा और कम्फर्ट भी देगा। इस ट्रेंड को बॉलीवुड की हसीनाएं भी फॉलो कर रहीं हैं। समर ट्रेंड 2018 में साइड स्लिट पैंट और रफल पलाज़ो का जलवा है।

यह भी पढ़ें: शादी या पार्टी में अपनाए डिजाइनर ब्लाउज दिखें स्टाइलिश

स्लाइड स्लिट वाली जीन्स ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश लगती हैं बल्कि ये पहनने में उतनी ही कम्फ़र्टेबल भी होती हैं। अगर आपके पास कोई पुरानी फ्लेयर्ड जींस या पलाज़ो है तो आप उसे खुद कट करके पहन सकती हैं। आप अपनी पुरानी पैंट में साइड कट लगाकर भी पहन सकती हैं।

गर्मियों

फ्लेयर्ड डेनिम भी इस समय काफी ट्रेंड में हैं। इस पैंट की खास बात ये है की आप इसे पार्टीज में भी पहन सकतीं हैं और यात्रा करते समय भी पहन सकतीं हैं। आप इस पैंट को क्रॉप टॉप या फिर टीशर्ट के साथ भी कैरी कर सकतीं हैं।

गर्मियों

साइड स्लिट के साथ-साथ रफल्स भी ट्रेंड में हैं। ना सिर्फ टॉप बल्कि रफल्स वाले पैंट भी काफी स्टॉइलिश लगते हैं। हॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ने साइड स्लिट और रफल्स दोनों को एक साथ टीम किया और ऐसे पैंट्स में नजर आ रही हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story